Nifty Trade setup for July 24 : हल्की मुनाफावसूली के एक दिन बाद,निफ्टी 23 जुलाई को 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्ट कल शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज के साथ-साथ डाउनवर्ड फॉलिंग रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन से ऊपर बंद हुआ और हायर हाई और हायर लो स्तरों का फ जारी रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगे 25250 का स्तर निफ्टी के लिए एक अहम जोन साबित हो सकता जिस पर नज़र रखना ज़रूरी है। अगर निफ्टी 50 इस स्तर से ऊपर चढ़ता और टिका रहता है तो आने वाले सत्रों में इसमें 25350-25400 का लेवल देखने को मिल सकता है। हालांकि,अगर ऐसा नहीं होता है तो 25100-25000 पर सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन और सीमित दायरे में कारोबार जारी रह सकता है।
