Market Trade setup: कारोबारी सत्र के अंतिम हिस्से में स्मार्ट रिबाउंड ने बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स को दिन के निचले स्तर से 1.55 फीसदी की रिकवरी करने में मदद की और यह पिछले दिन के निचले स्तर 23,800 के ऊपर टिके रहने के बाद 5 नवंबर को लगभग एक फीसदी की तेजी लेकर बंद होने में कामयाब रहा। बाजार जानकारों का कहना है कि 23,800 का स्तर निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट के रूप में कार्य कर सकता है। वहीं, अगर ये सपोर्ट कायम नहीं रह पाता तो निफ्टी की गिरावट 23,500 के स्तर की ओर बढ़ती नजर आ सकती है। बुलिश पियर्सिंग पैटर्न का फॉर्मेशन,जो अहम ड्राइवर है,बाजार की भावना को सुधार सकता है। हालांकि, जब तक निफ्टी निर्णायक रूप से 24,500 (अहम रजिस्टेंस लेवल) से ऊपर नहीं बंद होता तब तक बाजार में कंसोलीडेशन जारी रह सकता है।
