Market Trade setup : बाजार ने गिरावट के साथ पिछले आठ दिनों के कंसोलीडेशन रेंज को निर्णायक रूप से तोड़ दिया है और 4 नवंबर को तीन महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ। 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी चुनावों से पहले सावधानी देखने को मिल रही है। कल बाजार में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। निफ्टी ने कल अगस्त के निचले स्तर को छू लिया और 20-, 50- और 100-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से काफी नीचे चला गया जो एक नकारात्मक संकेत है। इसके अलावा वोलैटिलिटी तीन महीने के हाई पर पहुंच गई। ऐसे में आगामी कारोबारी सत्रों में 23,500 (200-डे ईएमए) की ओर करेक्शन की ज्यादा संभावना है। हालांकि ऊपरी स्तरों पर निफ्टी के लिए 24,200-24,300 के जोन में रजिस्टेंस दिख रहा है।
