Get App

Trade setup for today : बाजार में कमजोरी बढ़ने के मिल रहे संकेत, निफ्टी में 23500 का स्तर भी मुमकिन

Trade setup for today : बाजार जानकारों का सुझाव है कि आगामी कारोबारी सत्रों में 23,500 (200 डे ईएमए) की ओर करेक्शन की संभावना है। हालांकि, निफ्टी के लिए ऊपरी स्तरों पर 24,200-24,300 के जोन में रजिस्टेंस देखने को मिल सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 05, 2024 पर 8:28 AM
Trade setup for today : बाजार में कमजोरी बढ़ने के मिल रहे संकेत, निफ्टी में 23500 का स्तर भी मुमकिन
Trade Setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 80 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

Market Trade setup : बाजार ने गिरावट के साथ पिछले आठ दिनों के कंसोलीडेशन रेंज को निर्णायक रूप से तोड़ दिया है और 4 नवंबर को तीन महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ। 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी चुनावों से पहले सावधानी देखने को मिल रही है। कल बाजार में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। निफ्टी ने कल अगस्त के निचले स्तर को छू लिया और 20-, 50- और 100-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से काफी नीचे चला गया जो एक नकारात्मक संकेत है। इसके अलावा वोलैटिलिटी तीन महीने के हाई पर पहुंच गई। ऐसे में आगामी कारोबारी सत्रों में 23,500 (200-डे ईएमए) की ओर करेक्शन की ज्यादा संभावना है। हालांकि ऊपरी स्तरों पर निफ्टी के लिए 24,200-24,300 के जोन में रजिस्टेंस दिख रहा है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें