Market Trade setup: पिछले कुछ सत्रों में वोलैटिलिटी बढ़ने के बाद निफ्टी में भारी गिरावट आई है। ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के बीच 12 नवंबर को निफ्टी में एक फीसदी से अधिक की गिरावट आई। लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक,लोअर लो फॉर्मेशन और कमजोर मोमेंटम इंडीकेटर बाजार के मेन ड्राइवर बन गए हैं। निफ्टी अब 23,800 के अहम सपोर्ट के करीब है। अगर निफ्टी निर्णायक रूप से इस लेवल को तोड़ता है तो संभावित बिकवाली का दबाव इंडेक्स को 23,500 तक नीचे ले जा सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,000-24,200 के जोन में रजिस्टेंस है।