Get App

Trade setup for today : 23800 का सपोर्ट टूटने पर 23500 तक बढ़ सकती है गिरावट, 24000-24200 के जोन में रजिस्टेंस

Trade setup for today : निफ्टी 50 इंडेक्स अब 23,800 के सपोर्ट लेवल के करीब है। अगर निफ्टी निर्णायक रूप से इस लेवल को तोड़ता है तो संभावित बिकवाली का दबाव इंडेक्स को 23,500 तक नीचे ले जा सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,000-24,200 के जोन में रजिस्टेंस है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2024 पर 8:45 AM
Trade setup for today : 23800 का सपोर्ट टूटने पर 23500 तक बढ़ सकती है गिरावट, 24000-24200 के जोन में रजिस्टेंस
Trade Setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 19 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली

Market Trade setup: पिछले कुछ सत्रों में वोलैटिलिटी बढ़ने के बाद निफ्टी में भारी गिरावट आई है। ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के बीच 12 नवंबर को निफ्टी में एक फीसदी से अधिक की गिरावट आई। लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक,लोअर लो फॉर्मेशन और कमजोर मोमेंटम इंडीकेटर बाजार के मेन ड्राइवर बन गए हैं। निफ्टी अब 23,800 के अहम सपोर्ट के करीब है। अगर निफ्टी निर्णायक रूप से इस लेवल को तोड़ता है तो संभावित बिकवाली का दबाव इंडेक्स को 23,500 तक नीचे ले जा सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,000-24,200 के जोन में रजिस्टेंस है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें