Market Trade setup : 30 सितंबर को होने वाली मंथली एफएंडओ एक्सपायरी से पहले एक वोलेटाइल सेशन के बाद निफ्टी 50 मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ और 29 सितंबर को लगातार सातवें सत्र में इसमें गिरावट जारी रही। मंदी सेंटीमें स्पष्ट रूप से हावी नजर आ रहा है। हालांकि,बाजार की दिशा साफ होने के पहले हमें एक कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। निफ्टी कल एक और कारोबारी सत्र में 24,600 के स्तर का बचाव करने में कामयाब रहा। अब यह लेवल तत्काल सपोर्ट के रूप में काम कर रहा है। इसके बाद 24,500 (अपवर्ड स्लोपिंग सपोर्ट ट्रेंड लाइन) और 24,400 (200-डे ईएमए) पर अगले बड़े सपोर्ट हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऊपर की और 24,800-24,900 के जोन में रेजिस्टेंस है।