Get App

Trade setup for today : बाजार का रुख पॉजिटिव, निफ्टी के लिए खुल सकते हैं 25500-25700 की ओर बढ़ने के दरवाजे

Trade setup for today : शॉर्ट टर्म में निफ्टी 24,800-25,200 के रेंज में ट्रेड कर सकता है। बाजार जानकारों का कहना है कि 24,800 से नीचे के निर्णायक ब्रेक से बड़ी बिकवाली आ सकती है। जबकि 25,200 से ऊपर ब्रेक से 25,500-25,700 की ओर बढ़ने के लिए दरवाजे खुल सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 20, 2025 पर 8:24 AM
Trade setup for today : बाजार का रुख पॉजिटिव, निफ्टी के लिए खुल सकते हैं 25500-25700 की ओर बढ़ने के दरवाजे
Trade Setup : बाजार की संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाला फीयर इंडेक्स इंडिया VIX पिछले पूरे सप्ताह की गिरावट के बाद कल 19 मई को 4.86 प्रतिशत बढ़कर 17.36 के जोन पर आ गया

Nifty Trade Setup for May 20 : 19 मई को निफ्टी में कंसोलीडेशन जारी रहा। सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद निफ्टी अंत में 74 अंक नीचे बंद हुआ। इसके बावजूद, हायर टॉप्स और बॉटम के जारी रहने से यह संकेत मिलता है कि बाजार का रुझान बुल्स के लिए अनुकूल बना हुआ है। हालांकि,एक दम निकट अवधि में, कंसोलीडेशन और मामूली कमजोरी से इनकार नहीं किया जा सकता है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी 24,800-25,200 के रेंज में ट्रेड कर सकता है। बाजार जानकारों का कहना है कि 24,800 से नीचे के निर्णायक ब्रेक से बड़ी बिकवाली आ सकती है। जबकि 25,200 से ऊपर ब्रेक से 25,500-25,700 की ओर बढ़ने के लिए दरवाजे खुल सकते हैं।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें