Nifty Trend : आखिरी घंटों में आई तेजी के कारण निफ्टी 16 अप्रैल को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा और 17 अप्रैल को होने वाली वीकली एफएंडओ एक्सपायरी से पहले 0.5 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ। निफ्टी ने 200-दिवसीय ईएमए और 78.6 फीसदी फिबोनाची रिट्रेसमेंट लेवल (मार्च के हाई से अप्रैल के लो तक) को पार कर लिया। मोमेंटम इंडीकेटर और ऑसिलेटर्स में पॉजिटिव रुझान देखने को मिल रहा। इससे निफ्टी में आगे और तेजी आने के संकेत मिल रहे है। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 200-डे ईएमए (23,360) से ऊपर बना रहता है, तो इसका अगला लक्ष्य 23,550-23,650 होगा। इसके ऊपर ये 23,900 तक भी जा सकता है। नीचे की ओर निफ्टी के लिए 23,200 पर अहम सपोर्ट है। यह लेवल 15 अप्रैल को बने बुलिश गैप के ऊपरी बैंड के साथ मेल खाता है।