Market Trade setup : 30 अप्रैल को वीकली एफएंडओ एक्सपायरी के दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स निफ्टी इस उठापटक के बीच सपाट बंद हुए। इससे पता चलता है कि बाजार किसी साफ दिशा में आगे बढ़ने के लिए ट्रिगर का इंतजार कर रहा है। हालांकि, तकनीकी इंडीकेटर अभी भी एक हेल्दी ट्रेंड की ओर संकेत कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच बढ़ती वोलैटिलिटी सावधानी बरतने की जरूरत का संकेत दे ही है। इसलिए, मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगामी कारोबारी सत्रों में निफ्टी 24,000-24,500 के दायरे में घूमता दिख सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 24,500 से ऊपर की कोई निर्णायक चाल 24,800 की ओर के रास्ते खोल सकती है। जबकि 24,000 से नीचे की गिरावट निफ्टी को 23,850 के स्तर तक नीचे खींच सकती है।
