Get App

Trade setup for today : 24450 से नीचे की गिरावट पर निफ्टी में देखने को मिल सकता है 24370 का स्तर

Trade setup for today : 24450 से नीचे की निर्णायक गिरावट निफ्टी 50 इंडेक्स को 24370 तक ले जा सकती है। यह लेवल 12 मई को गैप-अप ओपनिंग का ऊपरी छोर है। बाजार जानकारों का कहना है कि ऊपर की ओर तत्काल रेजिस्टेंस 24,850-24,900 के स्तर पर है जिसके बाद 25,000 पर अगला रेजिस्टेंस है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 8:17 AM
Trade setup for today : 24450 से नीचे की गिरावट पर निफ्टी में देखने को मिल सकता है 24370 का स्तर
Trade Setup : बैंक निफ्टी में 56,000 की स्ट्राइक पर 17.94 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा

Market Trade setup : निफ्टी में एक और कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही। 13 जून को इसमें 0.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। यह इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच ग्लोबल बाजारों में बढ़ती कमजोरी का संकेत है । निफ्टी शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से नीचे गिर गया है जो निकट अवधि में कमजोरी और सतर्कता के रुख का संकेत है। आगामी सत्रों में निफ्टी के 24,450-25,000 रेंज में रहने की उम्मीद है। पिछले सत्र में,निफ्टी 24,450 के स्तर का बचाव करने में कामयाब रहा जो इसका तत्काल सपोर्ट है। इस लेवल से नीचे एक निर्णायक गिरावट निफ्टी को 24,370 तक ले जा सकती है जो 12 मई के गैप-अप ओपनिंग का ऊपरी छोर है। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी के लिए ऊपर की ओर 24,850-24,900 के स्तर पर तत्काल रेजिस्टेंस है, उसके बाद 25,000 पर अगला रेजिस्टेंस है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,756, 24,822 और 24,930

सब समाचार

+ और भी पढ़ें