Market Trade setup : निफ्टी में एक और कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही। 13 जून को इसमें 0.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। यह इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच ग्लोबल बाजारों में बढ़ती कमजोरी का संकेत है । निफ्टी शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से नीचे गिर गया है जो निकट अवधि में कमजोरी और सतर्कता के रुख का संकेत है। आगामी सत्रों में निफ्टी के 24,450-25,000 रेंज में रहने की उम्मीद है। पिछले सत्र में,निफ्टी 24,450 के स्तर का बचाव करने में कामयाब रहा जो इसका तत्काल सपोर्ट है। इस लेवल से नीचे एक निर्णायक गिरावट निफ्टी को 24,370 तक ले जा सकती है जो 12 मई के गैप-अप ओपनिंग का ऊपरी छोर है। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी के लिए ऊपर की ओर 24,850-24,900 के स्तर पर तत्काल रेजिस्टेंस है, उसके बाद 25,000 पर अगला रेजिस्टेंस है।
