Get App

Trade setup for today : निफ्टी नई तेजी पकड़ने को तैयार, ऊपर की तरफ 25200-25300 पर दिख रहा रेजिस्टेंस

Trade setup for today : बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 25,200-25,300 पर रेजिस्टेंस है, जबकि 24,800-24,700 के जोन में पहला सपोर्ट है। इसके बाद 24,500 पर अगला बड़ा सपोर्ट है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 10:52 AM
Trade setup for today : निफ्टी नई तेजी पकड़ने को तैयार, ऊपर की तरफ 25200-25300 पर दिख रहा रेजिस्टेंस
Trade Setup : फीयर इंडेक्स इंडिया VIX में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट का रुख बना रहा। शुक्रवार को यह 3 फीसदी गिरकर 14.63 के स्तर पर आ गया

Market Trade setup : निफ्टी ने 6 जून को मजबूत प्रदर्शन किया। आरबीआई के दरों में 1 फीसदी कटौती के फैसले के बाद बाजार में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। इंडिया VIX के 15 से नीचे जाने से भी बुल्स को राहत मिली। इसके अलावा, इंडेक्स ने सभी अहम मूविंग एवरेज से काफी ऊपर कारोबार किया, जिसमें RSI में पॉजिटिव क्रॉसओवर रहा। इसके अलावा यह डाउनवर्ड रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन को तोड़ने के कगार पर है। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 25,200-25,300 पर रेजिस्टेंस है, जबकि 24,800-24,700 के जोन में पहला सपोर्ट है। इसके बाद 24,500 पर अगला बड़ा सपोर्ट है

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें