Market Trade setup : निफ्टी ने 6 जून को मजबूत प्रदर्शन किया। आरबीआई के दरों में 1 फीसदी कटौती के फैसले के बाद बाजार में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। इंडिया VIX के 15 से नीचे जाने से भी बुल्स को राहत मिली। इसके अलावा, इंडेक्स ने सभी अहम मूविंग एवरेज से काफी ऊपर कारोबार किया, जिसमें RSI में पॉजिटिव क्रॉसओवर रहा। इसके अलावा यह डाउनवर्ड रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन को तोड़ने के कगार पर है। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 25,200-25,300 पर रेजिस्टेंस है, जबकि 24,800-24,700 के जोन में पहला सपोर्ट है। इसके बाद 24,500 पर अगला बड़ा सपोर्ट है
