Market Trade setup: अमेरिकी चुनावों में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद निफ्टी ने लगातार दूसरे सत्र में अपनी बढ़त बनाए रखी और 6 नवंबर को एकफीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ। पिछले दिन के बुलिश पियर्सिंग लाइन पैटर्न की गैप-अप ओपनिंग और इसकी पुष्टि बाजार के मेन ड्राइवर रहे। निफ्टी को अब 24,500 से ऊपर टिके रहने की जरूरत है। अगर ऐसा होता है वॉल्यूम में बढ़त और बेहतर सेंटीमेंट को देखते हुए निफ्टी के लिए 24,800-25,000 का टारगेट संभव दिख रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि नीचे की ओर 24,200-24,000 पर सपोर्ट दिख रहा है