Credit Cards

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

17800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17700 और फिर 17900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही

अपडेटेड Aug 23, 2022 पर 7:31 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17409 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17327 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17631 फिर 17772 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

22 अगस्त को बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली देखने को मिली। चौतरफा बिकवाली के चलते निफ्टी कल 17500 के नीचे बंद हुआ। महंगाई पर नकेल कसने के लिए यूएस फेड की तरफ से अगली पॉलिसी मीट में ब्याज दरों में और बढ़ोतरी हो सकने की संभावना के चलते बाजार का सेंटीमेंट खराब हुआ। सेंसेक्स कल 872 अंक यानी 1.5 फीसदी गिरकर 58774 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 268 अंक यानी 1.5 फीसदी टूटकर 17491 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने पिछले कारोबारी दिन के बियरिश इंगल्फिंग पैटर्न के बाद डेली चार्ट पर कल एक बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि पिछले दो कारोबारी सत्रों के लॉन्ग बीयर कैंडल से 10-18 अगस्त के बीच आई 5-6 कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद भारी गिरावट का संकेत मिलता है। ये इस बात का निगेटिव संकेत है की ड्राइविंग शीट पर मंदड़िये जमे हुए हैं। ऐसे में निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव बना हुआ है। इसके अलावा ओवरऑल बियरिश चार्ट पैटर्न से आगे बाजार में और कमजोरी के संकेत दिख रहे हैं। अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी के लिए 17,330 का पर दिख रहा सपोर्ट काफी अहम होगा। अगर निफ्टी इस सपोर्ट पर भी नहीं संभल पाता है तो भी अगला सपोर्ट 16900 पर दिख रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 17600 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह छोटे मझोले शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों इंडेक्स 1 फीसदी और 1.6 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए थे। वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX भी 4.11 फीसदी की बढ़त के साथ 19.04 के स्तर पर पहुंच गया था जो आगे बाजार में तेज उठापटक कायम रहने का संकेत है।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17409 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17327 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17631 फिर 17772 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 38119 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 37940 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 38605 फिर 38912 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

18000 की स्ट्राइक पर 1.27 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अगस्त सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 18200 पर सबसे ज्यादा 80.35 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18500 की स्ट्राइक पर 74.31 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

17600 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 63.91 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17700 पर भी 49.52 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

18600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17900 और फिर 18400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

पुट ऑप्शन डेटा

17000 की स्ट्राइक पर 61.52 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अगस्त सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17500 पर सबसे ज्यादा 54.31 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17600 की स्ट्राइक पर 47.54 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

17100 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 10.1 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17400 पर भी 8.38 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17600 पर 6.94 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

17800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17700 और फिर 17900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें ICICI Bank, HCL Technologies, TCS, Bajaj Auto और HDFC के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

22 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 453.77 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 85.06 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

23 अगस्त को NSE पर केवल एक स्टॉक Tata Chemicals F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

8 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 8 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Sun TV Network, PI Industries, Rain Industries, ITC और Tata Communications के नाम शामिल हैं।

साल के अंत तक BSE मार्केट कैप छू सकता है 300 लाख करोड़ रुपए का स्तर, निफ्टी पार कर सकता है 18600 का पिछला हाई -अमित जैन

102 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Tata Chemicals, Ramco Cements, MRF, Bank Nifty और Can Fin Homes के नाम शामिल हैं।

71 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Vodafone Idea, Trent, Torrent Power, Alkem Laboratories और IDFC First Bank के नाम शामिल हैं।

10 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Nippon Life India, Gujarat Gas, ICICI Prudential Life, Balrampur Chini Mills और Delta Corp के नाम शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।