Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup: निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16919 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 16884 और 16828 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17032 फिर 17067 और 17124 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39391 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 39316 और 39194 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39635 फिर 39710 और 39832 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 29, 2023 पर 8:09 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup:28 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1531.13 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 156.11 करोड़ रुपए की बिकवाली की है

Trade setup: 28 मार्च को भी बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बीच एक दायरे में घूमता रहा और कारोबार के अंत में हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। अब ट्रेडर मार्च डेरीवेटिव्स एक्पायरी वाले दिन यानी 29 मार्च को सतर्कता से कारोबार करते दिख सकतै है। बता दें की 30 मार्च को रामनवमी होने के कारण बाजार बंद हैं। इसलिए मार्च डेरीवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट की एक्पायरी आज ही है। 20 मार्च को Sensex 40 अंक गिरकर 57614 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 34 गिरकर16952 के स्तर पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में निफ्टी के लिए 16900 पर सपोर्ट और 17100 पर रजिस्टेंस रहा।

28 मार्च यानी कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे- मझोले शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.35 फीसदी और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.9 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए थे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी बार-बार 16900-16850 का सहारा ले रहा है और इंट्राडे में आने वाले उछाल के कामय रखने में कामयाब नहीं हो रहा है। सोमवार के डोजी पैटर्न ने कल बाजार के लिए कोई पॉजिटिव असर नहीं दिखाया। अब अगर निफ्टी शॉर्ट टर्म में अपने इस सपोर्ट के ऊपर जाने में कामयाब नहीं रहता तो फिर ये सपोर्ट भी बिखरता दिखेगा। वहीं, निफ्टी में इस सपोर्ट जोन से कोई उछाल आता है तो फिर निफ्टी के लिए 17100 पर रजिस्टेंस देखने को मिलेगा।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें