Trade setup: 28 मार्च को भी बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बीच एक दायरे में घूमता रहा और कारोबार के अंत में हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। अब ट्रेडर मार्च डेरीवेटिव्स एक्पायरी वाले दिन यानी 29 मार्च को सतर्कता से कारोबार करते दिख सकतै है। बता दें की 30 मार्च को रामनवमी होने के कारण बाजार बंद हैं। इसलिए मार्च डेरीवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट की एक्पायरी आज ही है। 20 मार्च को Sensex 40 अंक गिरकर 57614 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 34 गिरकर16952 के स्तर पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में निफ्टी के लिए 16900 पर सपोर्ट और 17100 पर रजिस्टेंस रहा।