Trade setup: 21 अप्रैल को बाजार सपाट चाल के साथ दायरे में कारोबार करता दिखा। निफ्टी, 17600 के स्तर पर स्थित 200 डे मूविंग एवरेज को बचाए रखने में भी कामयाब रहा। मार्च तिमाही के नतीजों के मौसम के बीच स्टॉक स्पेशिफिक एक्शन कायम रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 23 अंकों की बढ़त के साथ 59655 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 0.40 अंक गिरकर 17624 को स्तर पर बंद हुआ था। बाजार में लगातार तीसरे दिन कंसोलीडेशन देखने को मिला था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर अपर और लोअर शैडो के साथ एक छोटे आकार का बियरिश कैंडल बनाया था। 21 अप्रैल यानी पिछले कारोबारी दिन दिग्गजों की तुलना में छोटे- मझोले शेयरों में ज्यादा कमजोरी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स करीब 0.4 फीसदी और 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए थे।