Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup: निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17572 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17546 और 17504 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17655 फिर 17681 और 17723 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 41994 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 41895 और 41734 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 42314 फिर 42414 और 42574 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

Sunil Matkarअपडेटेड Apr 24, 2023 पर 8:14 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup:21 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2116.76 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1632.66 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Trade setup: 21 अप्रैल को बाजार सपाट चाल के साथ दायरे में कारोबार करता दिखा। निफ्टी, 17600 के स्तर पर स्थित 200 डे मूविंग एवरेज को बचाए रखने में भी कामयाब रहा। मार्च तिमाही के नतीजों के मौसम के बीच स्टॉक स्पेशिफिक एक्शन कायम रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 23 अंकों की बढ़त के साथ 59655 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 0.40 अंक गिरकर 17624 को स्तर पर बंद हुआ था। बाजार में लगातार तीसरे दिन कंसोलीडेशन देखने को मिला था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर अपर और लोअर शैडो के साथ एक छोटे आकार का बियरिश कैंडल बनाया था। 21 अप्रैल यानी पिछले कारोबारी दिन दिग्गजों की तुलना में छोटे- मझोले शेयरों में ज्यादा कमजोरी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स करीब 0.4 फीसदी और 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए थे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि टेक्निकल नजरिए से देखें तो इस मार्केट एक्शन से एक हाई वेव कैंडल पैटर्न बनने का संकेत मिलता है। लेकिन पिछले कुछ कारोबारी सत्रों के रेंजबाउंड एक्शन के चलते इस हाई वेव पैटर्न की प्रोडक्टिव वैल्यू कम हो सकती है। निफ्टी पिछले कुछ सत्रों में 17600 के स्तर पर पिछले अपसाइड ब्रोकेट ट्रेंड लाइन के सपोर्ट से ऊपर बना हुआ है। लेकिन इस सपोर्ट से कोई स्थायी बढ़त देखने को नहीं मिली। यह एक अच्छा संकेत नहीं है। इससे इस सपोर्ट के टूटने और गिरावट आने के संकेत मिल रहे हैं।

ऐसे में निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान कमजोर बना हुआ है और इस सप्ताह इसमें कुछ और कमजोरी की संभावना है। 17600-17550 के स्तर से नीचे की गिरावट बाजार के लिए तेज गिरावट का रास्ता खोल सकती है। वहीं, निफ्टी के लिए 17700 के स्तर पर पहला रजिस्टेंस है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें