Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup: 17700 की स्ट्राइक पर 92.91 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 28.63 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 17300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। 17000 की स्ट्राइक पर 89.94 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा

Sunil Matkarअपडेटेड Apr 05, 2023 पर 6:49 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 40613 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 40537 और 40414 पर स्थित हैं

Trade setup: 3 अप्रैल को बाजार में लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिली। बैंकिंग, फाइनेंशियल, ऑटो और फार्मा शेयरों में से बाजार को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला था। सेंसेक्स 115 अंकों की बढ़त के साथ 59106 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 38 अंकों की तेजी लेकर 17398 के स्तर पर बंद हुआ था। दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ था। बाजार में वोलैटिलिटी भी थोड़ी कम हुई थी। फीयर इंडेक्स India VIX 2.7 फीसदी घटकर 12.59 के स्तर पर आ गया था।

एलकेपी सिक्योरिटीज (LKP Securities) के रुपक डे का कहना है कि अब जब तक निफ्टी 17200 के सपोर्ट लोवल के ऊपर बना रहता है तब तक बाजार में तेजी कायम रहने की संभावना है। ऊपर की तरफ इसके लिए 17,500 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर निफ्टी ये बाधा तोड़ देता है तो फिर इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें