Trade setup: 3 अप्रैल को बाजार में लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिली। बैंकिंग, फाइनेंशियल, ऑटो और फार्मा शेयरों में से बाजार को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला था। सेंसेक्स 115 अंकों की बढ़त के साथ 59106 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 38 अंकों की तेजी लेकर 17398 के स्तर पर बंद हुआ था। दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ था। बाजार में वोलैटिलिटी भी थोड़ी कम हुई थी। फीयर इंडेक्स India VIX 2.7 फीसदी घटकर 12.59 के स्तर पर आ गया था।
