Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

16900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16600 और फिर 17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही

अपडेटेड Aug 18, 2022 पर 7:56 AM
Story continues below Advertisement
17500 की स्ट्राइक पर 33.7 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अगस्त सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा

FIIs की तरफ से लगातार हो रही खरीदारी, एशियाई बाजारों के पॉजिटिव संकेत, कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के चलते कल यानी 17 अगस्त के कारोबार में बाजार करीब 4.5 महीनों के हाई के करीब पहुंचता नजर आया। टेक्नोलॉजी, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, चुनिंदा मेटल्स और फार्मा शेयरों ने बाजार को सपोर्ट किया।

सेंसेक्स-निफ्टी में कल लगातार सातवें दिन तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स कल 418 अंकों की बढ़त के साथ 60260 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 119 अंकों की बढ़त के साथ 17944 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया। वास्तव में निफ्टी कल पिछले स्विंग हाई प्वाइंट के करीब स्थित डाउनवर्ड स्लोपिंग रजिस्टेंस ट्रेंडलाइन के ऊपर क्लोज हुआ।

GEPL Capital के विज्ञान सावंत का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने चालू तेजी के दौर में एक और पॉजिटिव कैंडल बनाया और अब 18000 की तरफ बढ़ता दिख रहा है। इसके अलावा मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई निफ्टी के ऊपर की तरफ जानें के साथ ही बढ़ता दिख रहा है। ये इस बात का संकेत है कि निफ्टी में मजबूत बुलिश ट्रेंड बना हुआ है। अब निफ्टी के लिए 18115 (स्विंग हाई) पर इमीडिएट रजिस्टेंस दिख रहा है। इसके बाद 18351 (स्विंग हाई) पर अगल रजिस्टेंस है। दूसरी तरफ इसके लिए 17724 (गैप सपोर्ट) पर पहला और 17566 (गैप सपोर्ट) पर दूसरा सपोर्ट है।


ओवरऑल चार्ट पैटर्न को देखते हुए विज्ञान सावंत का कहना है कि आने वाले दिनों में निफ्टी में 18115 और उसके बाद 18351 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 17566 के नीचे फिसल जाता है तो तेजी की ये उम्मीद गलत साबित हो जाएगी।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17863 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17782 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17996 फिर 18047 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39275 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 39088 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39577 फिर 39691 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

18000 की स्ट्राइक पर 38.96 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अगस्त सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 18500 पर सबसे ज्यादा 21.89 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18100 की स्ट्राइक पर 20.1 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

18100 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 10.33 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18400 पर भी 8.55 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।

17800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17700 और फिर 17500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।

Sensex at 60000: अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से सिर्फ 2000 अंक दूर, निवेशकों को क्या करना चाहिए?

पुट ऑप्शन डेटा

17500 की स्ट्राइक पर 33.7 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अगस्त सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17600 पर सबसे ज्यादा 27.17 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है।

17900 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 14.01 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18000 पर भी 11.43 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17800 पर 7.7 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

16900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16600 और फिर 17000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Alkem Laboratories, Kotak Mahindra Bank, Larsen & Toubro, Power Grid Corporation of India और Syngene International के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

17 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2347.22 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 510.23 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

18 अगस्त को NSE पर 3 स्टॉक Tata Chemicals,Balrampur Chini Mills और Delta F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

56 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 56 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Whirlpool, Birlasoft, Apollo Tyres, Hindustan Copper और Bajaj Finserv के नाम शामिल हैं।

41 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें ABB India, Bata India, Escorts, SBI Life Insurance Company और Tata Chemicals के नाम शामिल हैं।

27 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Alkem Laboratories, Shriram Transport Finance, Ashok Leyland, PVR और GAIL India के नाम शामिल हैं।

73 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें JK Cement,ICICI Lombard General Insurance, Muthoot Finance,Eicher Motors और Coforge के नाम शामिल हैं।

बल्क डील

Image61782022

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।