Trade setup : 8 अगस्त को बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। लेकिन भारतीय बाजार अभी भी कंसोलीडेशन के फेज में हैं। 10 अगस्त को आने वाली आरबीआई की पॉलिसी के पहले 19500 का स्तर निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट के रूप में कार्य कर रहा है। वहीं, 19600-19700 पर इसके लिए रजिस्टेंस बना हुआ है। इस रेंज के किसी भी छोर पर टूटने से बाजार की दिशा साफ होगी। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 19700 के ऊपर जाने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें हमें 20000 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर ये 19500 के नीचे फिसल जाता है तो फिर इसमें हमें 19300 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।