Get App

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup: निफ्टी 50 इंडेक्स 8 अगस्त को 27 अंक गिरकर 19571 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर इसने एक बिरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। काल के कारोबारी सत्र में भी निफ्टी 21-डे ईएमए से ऊपर बना रहा। निफ्टी में वोलैटिलिटी रही लेकिन ये 21 ईएमए मूविंग एवरेज से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। निफ्टी ने 19500 अंक से ऊपर टिक कर अपना ये अहम सपोर्ट बचाए रखा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 09, 2023 पर 8:12 AM
Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup:09 अगस्त को NSE पर 6 स्टॉक चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स,डेल्टा कॉर्प,बलरामपुर चीनी मिल्स, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और इंडिया सीमेंट्स F&O बैन में हैं

Trade setup : 8 अगस्त को बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। लेकिन भारतीय बाजार अभी भी कंसोलीडेशन के फेज में हैं। 10 अगस्त को आने वाली आरबीआई की पॉलिसी के पहले 19500 का स्तर निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट के रूप में कार्य कर रहा है। वहीं, 19600-19700 पर इसके लिए रजिस्टेंस बना हुआ है। इस रेंज के किसी भी छोर पर टूटने से बाजार की दिशा साफ होगी। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 19700 के ऊपर जाने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें हमें 20000 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर ये 19500 के नीचे फिसल जाता है तो फिर इसमें हमें 19300 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।

निफ्टी 50 इंडेक्स कल 27 अंक गिरकर 19571 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर इसने एक बिरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। काल के कारोबारी सत्र में भी निफ्टी 21-डे ईएमए (19540) से ऊपर बना रहा। उधर बीएसई सेंसेक्स 107 अंक गिरकर 65847 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में क्रमश: 0.23 फीसदी और 0.27 फीसदी की तेजी आई थी।

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी इंडेक्स ने वोलैटिलिटी दिखाई लेकिन 21 ईएमए मूविंग एवरेज से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा और 19500 अंक से ऊपर टिक कर अपना ये अहम सपोर्ट बनाए रखा। उनका मानना है कि जब तक निफ्टी 19500 से ऊपर रहेगा तब इसमें 19700 पर प्रतिरोध और 20000 की ओर की रैली की संभावना बरकरार रहेगी।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें