Credit Cards

Trade setup for today : शॉर्ट-टर्म डाउनट्रेंड में निफ्टी, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup: 21,000 की स्ट्राइक पर 84.16 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 21,000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 25.81 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 21,470 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 21,589 और 21,783 पर स्थित हैं

अपडेटेड Dec 21, 2023 पर 7:53 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup : निफ्टी पुट कॉल रेशियो इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 20 दिसंबर को गिरकर 0.68 हो गया जो पिछले सत्र में 1.13 था

Trade setup : बाजार अंततः बहुप्रतीक्षित बड़ी मुनाफावसूली में फंस गया और अच्छे ग्लोबल संकतों बावजूद 20 दिसंबर को सुबह के सत्र में अपने रिकॉर्ड हाई से 400 अंकों से ज्यादा टूट गया। 20 दिसंबर को, बीएसई सेंसेक्स 931 अंक या 1.3 फीसदी गिरकर 70,506 पर आ गया, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 303 अंक या 1.4 फीसदी गिर गया और डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। वास्तव में इस कैंडल ने पिछली सभी तीन मोमबत्तियों को निगल लिया। दिग्गजों के साथ ही छोटे- मझोले शेयर भी दबाव में रहे। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्सो में क्रमश: 3.3 फीसदी और 3.6 फीसदी की गिरावट आई।

वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में भी आगे उछाल देखने को मिला। ये 4.20 फीसदी बढ़कर 13.87 के स्तर से बढ़कर 14.45 पर पहुंच गया। ये तेजड़ियों के लिए परेशानी की स्थिति है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।


Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 21,470 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 21,589 और 21,783 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 21,084 फिर 20,964 और 20,771 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

बैंक निफ्टी

निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 47,973 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 48,200 और 48,568 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 47,237 फिर 47,009 और 46,641 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 21,500 की स्ट्राइक पर 1.71 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 21,300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 78.51 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 20,800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

बाजार को 16500 करोड़ की घरेलू लिक्विडिटी से मिल रहा सपोर्ट, निफ्टी बैंक की तेजी को SBI करेगा लीड : गौतम शाह

पुट ऑप्शन डेटा

21,000 की स्ट्राइक पर 84.16 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 21,000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 25.81 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 21,400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

6 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 6 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें HDFC AMC, Britannia Industries, AU Small Finance Bank, Tata Consumer Products और ONGC के नाम शामिल हैं।

119 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 119 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें IRCTC, Mphasis, Exide Industries, Indus Towers और Piramal Enterprises के नाम शामिल हैं।

62 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 62 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Hindustan Copper, India Cements, UPL, Abbott India और Astral के नाम शामिल हैं।

1 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिस 1 शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली वह है वोल्टास।

पुट कॉल रेशियो

निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 20 दिसंबर को गिरकर 0.68 हो गया जो पिछले सत्र में 1.13 था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।