Credit Cards

Trade setup for today : निफ्टी में जल्द 22000 का स्तर मुमकिन, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup: बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए 21,700-21,800 के स्तर पर तत्काल रजिस्टेंस देख रहा है। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो इसमें 22,000 का स्तर देखने को मिल सकता है। 27 दिसंबर को बेंचमार्क इंडेक्स नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स पहली बार 72,000 अंक से ऊपर चला गया और 702 अंक बढ़कर 72,038 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 214 अंक बढ़कर 21,655 पर बंद हुआ

अपडेटेड Dec 28, 2023 पर 8:25 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup : निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 27 दिसंबर को बढ़कर 1.43 हो गया जो पिछले सत्र में 1.23 था

Trade setup : 28 दिसंबर को दिसंबर को होने वाले डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की मंथली एक्सपायरी से पहले कल के कारोबारी सत्र में बाजार में एक कंसोलीडेशन ब्रेकआउट देखने को मिला। इसको देखते हुए लगता है कि बाजार अपनी तेजी को बनाए रख सकता है। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए 21,700-21,800 के स्तर पर तत्काल रजिस्टेंस देख रहा है। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो इसमें 22,000 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 21,500 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है।

27 दिसंबर को बेंचमार्क इंडेक्स नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स पहली बार 72,000 अंक से ऊपर चला गया और 702 अंक बढ़कर 72,038 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 214 अंक बढ़कर 21,655 पर बंद हुआ। इसने डेली टाइम फ्रेम पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। तकनीकी रूप से, यह पैटर्न 21,593 के स्तर पर स्थित पिछले स्विंग हाई के ऊपर की ओर ब्रेकआउट का संकेत देता है।

इस बीच, बाजार में वोलैटिलिटी इस साल 20 मार्च के बाद के हाई पर पहुंच गई है। यह स्थिति तेजड़ियों के लिए निगेटिव हो सकती है। वोलैटिलिटी इंडेक्स India VIX 6 फीसदी बढ़कर 15.56 के स्तर पर पहुंच गया है।


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट के मुताबिक हायर टॉप और बॉटम जैसे पॉजिटिव चार्ट पैटर्न बरकरार हैं और वर्तमान में, निफ्टी नए हायर टॉप फॉर्मेशन की ओर बढ़ रहा है। फिर भी ऊपरी स्तरों पर किसी भी हायर टॉप रिवर्सल की कोई पुष्टि नहीं हुई है। उनका मानना है कि 21,550-21,600 के स्तर के तत्काल रजिस्टेंस को पार करने के बाद शॉर्ट टर्म में और ज्यादा तेजी की संभावना है। शेट्टी का मानना है कि अगले हफ्ते में निफ्टी का अगला उछाल लक्ष्य 22,000-22,200 के स्तर के आसपास दिख रहा है। इसके लिए 21,300 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है।

आज दिसंबर डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की मंथली एक्सपायरी है। साथ आज का दिन कैलेंडर वर्ष के अंत के नजरिए से भी अहम है। इसको देखते हुए एंजेल वन के तकनीकी विश्लेषक राजेश भोसले को संभावित प्राइस सेटलमेंट और वोलैटिलिटी में बढ़त की उम्मीद दिख रही है। उनकी सलाह है कि यह ट्रेडर्स के लिए ट्रेंडिंग को मौके खोजने का अच्छा मौका हो सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 21,722 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 21,789 और 21,969 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 21,542 फिर 21,429 और 21,249 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

बैंक निफ्टी

निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 48,484 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 48,686 और 49,227 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 47,943 फिर 47,604 और 47,064 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

मंथली बेसिस पर 22,000 की स्ट्राइक पर 1.46 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 21,700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 25.72 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 21,500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

निफ्टी की कल होगी रीबैलेंसिंग, जानिए किन शेयरों में बढ़ेगा निवेश, कहां से होगी निकासी

पुट ऑप्शन डेटा

21,500 की स्ट्राइक पर 1.36 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 21,600 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 83.57 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 21,300 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

54 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 54 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Bajaj Auto, SAIL, JK Cement, Vodafone Idea और UltraTech Cement के नाम शामिल हैं।

38 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 38 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Hero MotoCorp, Hindustan Petroleum Corporation, Chambal Fertilisers, Laurus Labs और GNFC (Gujarat Narmada Valley Fertilisers & Chemicals) के नाम शामिल हैं।

22 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 22 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें India Cements, Jubilant Foodworks, SBI Cards and Payment Services, Shree Cement और Container Corporation of India के नाम शामिल हैं।

72 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 72 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Indiabulls Housing Finance, MCX India, National Aluminium Company, Oracle Financial और Navin Fluorine International के नाम शामिल हैं।

पुट कॉल रेशियो

निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 27 दिसंबर को बढ़कर 1.43 हो गया जो पिछले सत्र में 1.23 था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।