Trade setup: आने वाले सत्रों में बाजार के सीमित दायरे में बने रहने की उम्मीद है। निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 21,850 पर तत्काल रजिस्टेंस और नीचे की करफ 21,500 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 21,850 (17 जनवरी के शुरुआती गिरावट के अंतर का निचला छोर) को पार करने में कामयाब होता है, तो अगले कारोबारी सत्रों में पिछले रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर आने वासी रैली से इंकार नहीं किया जा सकता है।