Trade setup for today : तेजी का रुझान जारी रहने की उम्मीद, गिरावट में खरीदारी की रणनीति करेगी काम

Trade setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर प्रतिशत के आधार पर, पिछले कारोबारी दिन जिन 69 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखी गई, उनमें हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंडसइंड बैंक और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के नाम शामिल हैं

अपडेटेड Mar 02, 2024 पर 8:14 AM
Story continues below Advertisement
Trade setup : निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 22,363 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 22,435 और 22,552 पर स्थित हैं।

Trade setup: मार्च एफएंडओ सीरीज के पहले दिन बाजार पिछले दिनों के कंसोलीडेशन के बाद रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इस तेजी के बाद बुल्स काफी मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं। बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले सत्रों में निफ्टी के लिए 22,200 पर और उसके बाद 22,000 पर सपोर्ट देखने को मिलेगा। वहीं, ऊपर की तरफ ये जल्द ही 22,600 का स्तर छूता दिख सकता है। 1 मार्च को बेंचमार्क इंडेक्स नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। तीसरी तिमाही (वित्त वर्ष 2024) के उम्मीद से बेहतर जीडीपी आंकड़ों के बाद बीएसई सेंसेक्स 1,245 अंक या 1.7 फीसदी बढ़कर 73,745.35 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 356 अंक या 1.6 प्रतिशत चढ़कर 22,339 पर पहुंच गया। निफ्टी ने कल डेली टाइम फ्रेम पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।

लेकिन छोटे-मझोले शेयरों ने बेंचमार्क से कमज़ोर प्रदर्शन किया क्योंकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 सूचकांकों में 0.94 फीसदी और 0.52 फीसदी की ही बढ़त हुई।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि विशेष रूप से आरएसआई (relative strength index)ने एक बुलिश क्रॉसओवर की पुष्टि की है। ये बाजार में तेजी कायम रहने का संकेत है। ऐसे में गिरावट में खरीद की रणनीति कारगर साबित होने की संभावना है। निफ्टी के लिए 22,400-22,600 पर रजिस्टेंस और 22,200 पर सपोर्ट दिख रहा है।


शेयरखान के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया के मुताबिक डेली बोलिंगर बैंड का विस्तार शुरू हो गया है और ऊपरी बैंड के साथ कारोबार करने वाली कीमतों से संकेत मिलता है कि ऊपर की ओर तेज रुझान हो सकता है।

शनिवार, 2 मार्च को खुला रहेगा बाजार

बतातें चलें की बाजार शनिवार 2 मार्च को खुला रहेगा क्योंकि आपातकाल की स्थिति में डिजास्टर रिकवरी सिस्टम की तैयारियों की जांच करने के लिए एक्सचेंज इक्विटी और डेरिवेटिव सेगमेंट में एक विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्र आयोजित करेंगे।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 22,363 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 22,435 और 22,552 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 22,130 फिर 22,058 और 21,941 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

Image1301032024

बैंक निफ्टी

निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 47,378 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 47,644 और 48,073 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 46,520 फिर 46,254 और 45,825 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

Image1401032024

कॉल ऑप्शन डेटा

वीकली बेसिस पर 23,000 की स्ट्राइक पर 62.83 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 22,800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 27 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 22,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

Image601032024

Market outlook : बाजार तूफानी तेजी पर हुआ बंद, जानिए 4 मार्च को कैसी रह सकती है इसकी चाल

पुट ऑप्शन डेटा

22,000 की स्ट्राइक पर 73.06 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 22,200 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 50.63 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े।

Image701032024

हाई डिलीवरी प्रतिशत वाले स्टॉक

हाई डिलीवरी प्रतिशत से पता चलता है कि निवेशक स्टॉक में रुचि दिखा रहे हैं। Godrej Properties, Balkrishna Industries, Coforge, Cummins India और L&T Technology Services जैसे एफएंडओ शेयरों में सबसे ज्यादा डिलीवरी देखने को मिली।

Image1801032024

76 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 76 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें SAIL, TVS Motor Company, Aditya Birla Fashion & Retail, Indus Towers और National Aluminium Company के नाम शामिल हैं।

Image2201032024

15 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 15 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Voltas, ICICI Lombard General Insurance Company, Alkem Laboratories, SBI Life Insurance Company और Coforge के नाम शामिल हैं।

Image2101032024

25 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 25 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Apollo Hospitals Enterprises, GNFC, Zee Entertainment Enterprises, Sun Pharmaceutical Industries और LTIMindtree के नाम शामिल हैं।

Image2001032024

69 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 69 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Hindalco Industries, Power Grid Corporation of India, State Bank of India, IndusInd Bank और Tata Consumer Products के नाम शामिल हैं।

Image1901032024

पुट कॉल रेशियो

निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 01 मार्च को बढ़कर 1.29 के स्तर पर रहा जो पिछले सत्र में 1.09 के स्तर पर था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।