Trade setup:9 मई को बाजार कारोबारी सत्र के अंतिम हिस्से में अपनी सारी बढ़त गंवाता दिखा और कारोबार के अंत में सपाट बंद हुआ। ऑटो, आईटी और फार्मा शेयरों ने बेंचमार्क सूचकांकों को सपोर्ट प्रदान किया, लेकिन चुनिंदा बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। बीएसई सेंसेक्स 2.92 अंक गिरकर 61761 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स सिर्फ 1.6 अंक बढ़कर 18266 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक स्पिनिंग टॉप जैसा पैटर्न बनाया था। ये एक तटस्थ पैटर्न है जो तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच रस्साकशी का संकेत देता है। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स भी सपाट बंद हुए थे। इसके साथ ही मार्केट ब्रेडथ भी मंदड़ियों के पक्ष में थी। यानी गिरने वाले शेयरों की संख्या बढ़ने वाले शेयरों की तुलना में ज्यादा थी।
