Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup: कल के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 2.92 अंक गिरकर 61761 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स सिर्फ 1.6 अंक बढ़कर 18266 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक स्पिनिंग टॉप जैसा पैटर्न बनाया था। ये एक तटस्थ पैटर्न है जो तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच रस्साकशी का संकेत देता है। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स भी सपाट बंद हुए थे। इसके साथ ही मार्केट ब्रेडथ भी मंदड़ियों के पक्ष में थी। यानी गिरने वाले शेयरों की संख्या बढ़ने वाले शेयरों की तुलना में ज्यादा थी

Curated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 10, 2023 पर 9:08 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है, लेकिन 18,300 के अहम रेजिस्टेंस पर थकान के संकेत दिखने लगे हैं। ऐसे में तेजी के नए जौर के पहले कुछ और कंसोलीडेशन या मामूली करेक्शन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है

Trade setup:9 मई को बाजार कारोबारी सत्र के अंतिम हिस्से में अपनी सारी बढ़त गंवाता दिखा और कारोबार के अंत में सपाट बंद हुआ। ऑटो, आईटी और फार्मा शेयरों ने बेंचमार्क सूचकांकों को सपोर्ट प्रदान किया, लेकिन चुनिंदा बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। बीएसई सेंसेक्स 2.92 अंक गिरकर 61761 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स सिर्फ 1.6 अंक बढ़कर 18266 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक स्पिनिंग टॉप जैसा पैटर्न बनाया था। ये एक तटस्थ पैटर्न है जो तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच रस्साकशी का संकेत देता है। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स भी सपाट बंद हुए थे। इसके साथ ही मार्केट ब्रेडथ भी मंदड़ियों के पक्ष में थी। यानी गिरने वाले शेयरों की संख्या बढ़ने वाले शेयरों की तुलना में ज्यादा थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना कि 9 मई को माइनर अपर और लोअर शैडो के साथ डेली चार्ट पर एक छोटी निगेटिव कैंडल बनती दिखी। तकनीकी रूप से, यह पैटर्न एक स्पिनिंग टॉप या हाई वेव टाइप कैंडल पैटर्न के बनने का संकेत देता है। इस तरह का पैटर्न एक अच्छी तेजी के बाद या फिर किसी बड़े रजिस्टेंस की स्थिति में होता है। ये पैटर्न तेजी के बाद ट्रेंड में बदलाव आ सकने का संकेत है। उनका मानना है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है, लेकिन 18,300 के अहम रेजिस्टेंस पर थकान के संकेत दिखने लगे हैं। ऐसे में तेजी के नए जौर के पहले कुछ और कंसोलीडेशन या मामूली करेक्शन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। निफ्टी के लिए 18100 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट है।

कंपनियां अब बढ़ा रही खर्च, इन शेयरों पर ब्रोकरेज लगा रहा दांव, ऐसे बनाएं निवेश की स्ट्रैटेजी

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें