Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

10 नवंबर को NSE पर सिर्फ 1 स्टॉक Punjab National Bank F&O बैन में है। F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 10, 2022 पर 7:13 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
19000 की स्ट्राइक पर 24.77 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो नवंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा

दो दिनों की लगातार तेजी के बाद 9 नवंबर को बाजार उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच लाल निशान में बंद हुआ। मेटल, फार्मा, चुनिंदा आईटी और ऑटो स्टॉक दबाव में रहे। Sensex 152 अंको की गिरावट के साथ 61033 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 46 अंक टूटकर 18157 पर सेटल हुआ था। निफ्टी ने कल 18100 के आसपास सपोर्ट लेते हुए डेली चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाया था। 09 नवंबर के कारोबार में दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 0.7 फीसदी और 0.7 फीसदी की कमजोरी रही।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली टाइम फ्रेम चार्ट पर हायर टॉप्स और बॉटम्स जैसे पॉजिटिव चार्ट पैटर्न बने हुए हैं। 18,296 का बुधवार का स्विंग हाई इस क्रम का नया हायर टॉप माना जा सकता है। नागराज शेट्टी का यह भी मानना है कि अगले 1-2 कारोबारी सत्रों में नीचे से किसी उछाल के आने के पहले निफ्टी में हल्का करेक्शन या कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए अब पहला सपोर्ट 17950 के स्तर पर दिख रहा है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें