दो दिनों की लगातार तेजी के बाद 9 नवंबर को बाजार उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच लाल निशान में बंद हुआ। मेटल, फार्मा, चुनिंदा आईटी और ऑटो स्टॉक दबाव में रहे। Sensex 152 अंको की गिरावट के साथ 61033 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 46 अंक टूटकर 18157 पर सेटल हुआ था। निफ्टी ने कल 18100 के आसपास सपोर्ट लेते हुए डेली चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाया था। 09 नवंबर के कारोबार में दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 0.7 फीसदी और 0.7 फीसदी की कमजोरी रही।