पिछले कारोबारी दिन की जोरदार रैली के बाद कल यानी 14 नवंबर को बुल्स सुस्ताते दिखे। सेंसेक्स-निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। एफएमसीजी और चुनिंदा बैंक शेयरों में आई बिकवाली के कारण बाजार कल हल्के लाल निशान में बंद हुआ। Sensex 171 अंक गिरकर 61624 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 21 अंक गिरकर 18329 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया। ये बाजार में ऊपरी स्तरों पर हो रहे कंसोलीडेशन का संकेत है। कल के कारोबार में मार्केट ब्रेड्थ भी कमजोर थी। मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुए थे।