Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

14 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1089.41 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 47.18 करोड़ रुपए की खरीदारी की

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 15, 2022 पर 7:18 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
15 नवंबर को NSE पर 4 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें BHEL,Sun TV Network,Gujarat Narmada Valley Fertilizers&Chemicals और Punjab National Bank के नाम शामिल हैं

पिछले कारोबारी दिन की जोरदार रैली के बाद कल यानी 14 नवंबर को बुल्स सुस्ताते दिखे। सेंसेक्स-निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। एफएमसीजी और चुनिंदा बैंक शेयरों में आई बिकवाली के कारण बाजार कल हल्के लाल निशान में बंद हुआ। Sensex 171 अंक गिरकर 61624 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 21 अंक गिरकर 18329 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया। ये बाजार में ऊपरी स्तरों पर हो रहे कंसोलीडेशन का संकेत है। कल के कारोबार में मार्केट ब्रेड्थ भी कमजोर थी। मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुए थे।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर कल हायर टॉप्स और हायर बॉटम जैसे पॉजिटिव चार्ट पैटर्न कायम रहे। सोमवार का स्विंग हाई इस क्रम का नया हायर टॉप हो सकता है। ऐसे में ऊपरी स्तरों पर किसी हायर टॉप रिवर्सल पैटर्न की पुष्टि नहीं हो रही है। नागराज शेट्टी का मानना है कि हायर लोज से आने वाले किसी उछाल के पहले 1-2 कारोबारी सत्रों में बाजार में उतार-चढ़ाव या हल्का करेक्शन देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए 18250 पर इमीडिएट सपोर्ट दिख रहा है।

कल दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी सुस्ती देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 index कल सपाट बंद हुआ था। वहीं, Smallcap 100 index 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें