Get App

Trade setup for today : बाजार में बढ़त की संभावना, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup : एक दिन की भारी गिरावट के बाद 29 सितंबर को बीएसई सेंसेक्स 320 अंक चढ़कर 65828 पर और निफ्टी 115 अंक बढ़कर 19638 पर बंद हुआ था। पिछले कारोबारी दिन निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में भी तेजी देखने को मिली थी। इनमें करीब 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। वहीं, वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 12.82 के स्तर से गिरकर 11.45 के स्तर पर आ गया। ये तेजड़ियों के लिए अच्छा संकेत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 03, 2023 पर 7:17 AM
Trade setup for today : बाजार में बढ़त की संभावना, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup: 29 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1685.70 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2751.49 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Trade setup : अक्टूबर F&O सीरीज के पहले दिन 29 सितंबर को बाजार में तेजी देखने को मिली थी और ये पिछले कारोबारी दिन की गिरावट के 50 फीसदी से ज्यादा हिस्से की भरपाई करने में कामयाब रहा था। निफ्टी 50 पिछले दिन के रेंज के भीतर ही बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर डाउनट्रेंड में एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया, जिसे आमतौर पर बुलिश हरामी पैटर्न के रूप में जाना जाता है। ये पैटर्न आने वाले कारोबारी सत्रों में बाजार में बढ़त की संभावना का संकेत दे रहा है।

पिछले कारोबारी दिन निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में भी तेजी देखने को मिली थी। इनमें करीब 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। वहीं, वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 12.82 के स्तर से गिरकर 11.45 के स्तर पर आ गया। ये तेजड़ियों के लिए अच्छा संकेत है।

बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी को लगातार 19750 के स्तर पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। आगे बढ़ने के लिए निफ्टी को ये बाधा पार करनी होगी। वहीं, अगर निफ्टी ऐसा करने में विफल रहता है तो फिर ये 19500 की ओर गिर सकता है। बताते चलें की एक दिन की भारी गिरावट के बाद 29 सितंबर को बीएसई सेंसेक्स 320 अंक चढ़कर 65828 पर और निफ्टी 115 अंक बढ़कर 19638 पर बंद हुआ था।

सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव और तकनीकी विश्लेषक अश्विन रमानी का कहना है कि निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बुलिश हरामी कैंडल बनाया है। सूचकांक ने 19562 के 50-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (डीईएमए) से सपोर्ट लेकर तेजी दिखाई है। उन्होंने आगे कहा कि 19500 और 19600 की स्ट्राइक पर मजबूत पुट राइटिंग देखने को मिली है। जिससे निफ्टी में तेजी आई। उनका मानना है कि नीचे की ओर 19500 का स्तर और ऊपर की ओर 19800 का स्तर निफ्टी को ट्रैक करने के लिए दो अहम हैं। इस रेंज के किसी भी तरफ कोई निर्णायक ब्रेकआउट निफ्टी की दिशा तय करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें