Trade setup : बाजार ने लगभग 19550 पर स्थित 50-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से एक मजबूत वापसी की है। 27 सितंबर को निफ्टी ने एक लॉन्ग लोअर शैडो के साथ बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न का गठन किया। ये डेली टाइम फ्रेम पर डाउनट्रेंड में एक बुलिश एनगल्फिंग पैटर्न के गठन जैसा दिखता है। इससे अब बाजार के रुख में बदलाव से संकेत में मिल रहे हैं बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी के लिए 19600-19500 पर सपोर्ट और 19800-20000 के स्तर पर रजिस्टेंस दिख रहा है। 28 सितंबर को मंथली F&O एक्सपायरी से पहले, पिछले दो सत्रों की मजबूती के बाद, बीएसई सेंसेक्स 173 अंक चढ़कर 66119 पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 52 अंक ऊपर 19716 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.75 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।