Get App

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 16266-16323 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 16391-16423 पर नजर आ रहा है। वहीं, इसके लिए 16166-16110 पर पहला बेस और 16066-16010 पर दूसरा बेस दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 24, 2022 पर 8:50 AM
Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी बैंक के लिए 34610-34878 पर पहला और 34970-35021 पर दूसरा बड़ा रजिस्टेंस है। वहीं इसके लिए 34271-34020 पर पहला और 33870-33740 पर दूसरा बड़ा बेस है

कल यानी 23 मई को बाजार में भारी वोलैटिलिटी देखने को मिली थी। कल के भारी उतार-चढ़ाव वाले कारोबारी दिन में सेंसेक्स-निफ्टी हल्की गिरावट के साथ सपाट बंद हुए थे। आयरन ओर और कुछ स्टील इंटरमीडियरीज पर सरकार द्वारा एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाए जाने के बाद मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जिससे पूरे बाजार पर दबाव आया। कारोबार के अंत में कल सेंसेक्स 37.78 अंक यानी 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 54,288.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 51.45 अंक यानी 0.32 फीसदी टूटकर 16,214.70 के स्तर पर बंद हुआ।

LKP securities के एस रंगनाथन का कहना है कि रुस और यूक्रेन की लंबी खिंचती लड़ाई और इसकी वजह से लगातार आ रहा महंगाई का दबाव निवेशकों और ट्रेडरों के दिमाग पर हावी होता नजर आ रहा है। महंगाई से निपटने के लिए भारत सरकार की तरफ से बाजार से अतिरिक्त उधारी की संभावना ने भी बाजार पर दबाव बनाया है।

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि मजबूत शुरुआत के बाद कल बाजार अपनी शुरुआती बढ़त बनाए रखने में नाकामयाब रहा और कारोबार के अंत में हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। टेक्निकल नजरिए से देखें तो इंट्राडे चार्ट पर निफ्टी ने एक डबल टॉप फॉर्मेशन बना लिया है। इसी तरह डेली चार्ट पर इसने एक हैमर कैंडलिस्टिक फॉर्मेशन बना लिया है जो काफी हद तक निगेटिव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें