कल यानी 24 मई को भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। हालांकि बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। लेकिन बाजार अपनी शुरुआती बढ़त को बनाए रखने में कामयाब नहीं रहा था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 236.00 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 54052.61 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 89.50 अंक यानी 0.55 फीसदी टूटकर 16,125.2 के स्तर पर बंद हुआ था।