Get App

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

24 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2393.45 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1948.49 करोड़ रुपए की खरीदारी की

MoneyControl Newsअपडेटेड May 25, 2022 पर 8:59 AM
Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 16221/33-16286 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 16336-16391 पर नजर आ रहा है। इसके लिए पहला बेस 16091-16010 पर और दूसरा बड़ा बेस 15958-15910 पर दिख रहा है

कल यानी 24 मई को भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। हालांकि बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। लेकिन बाजार अपनी शुरुआती बढ़त को बनाए रखने में कामयाब नहीं रहा था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 236.00 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 54052.61 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 89.50 अंक यानी 0.55 फीसदी टूटकर 16,125.2 के स्तर पर बंद हुआ था।

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि अब निवेशकों की नजर US FOMC मीटिंग के मिनट पर लगी हुई है। इससे यूएस फेड के रेट हाईक डायरेक्शन का पता चलेगा। निवेशकों के बीच नियरटर्म में ब्याज दरों में हो सकने वाली बढ़ोतरी और ग्रोथ पर पड़ने वाले इसके निगेटिव असर को लेकर तमाम अटकल लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने कल बियरिश कैंडल बनाया जो आगे और कमजोरी आने का संकेत है। जब तक निफ्टी 16250 के नीचे है। तब तक इस पर दबाव बना रहेगा। अगर निफ्टी नीचे की तरफ यह स्तर तोड़ता है तो यह हमें 16000-15050 की तरफ जाता नजर आ सकता है। वहीं दूसरी तरफ अगर निफ्टी 16250 के ऊपर ब्रेकआउट देता है तो यह हमें 16,325-16,375 तक जाता नजर आ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें