Get App

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 36,998.27 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 36,711.84 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 37,477.97 फिर 37,671.23 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2021 पर 8:33 AM
Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,083.03 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16,999.16 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,231.93 फिर 17,296.96 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

8 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन घरेलू बाजार में तेजी देखने को मिली। आरबीआई की नीतियों में नरमी कायम रहने, एशिया से आ रहे पॉजिटिव संकेतों और बाजार की चौतरफा खरीदारी ने सेंसेक्स निफ्टी को तेजी के पंख लगा दिए।

कल यानी 8 दिसंबर के कारोबार में Sensex 1,016 अंक यानी 1.76 फीसदी की बढ़त के साथ 58,649.68 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 293.10 अंक यानी 1.71 फीसदी की बढ़त के साथ 17,469.80 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि कल के कारोाबर में डेली चार्ट पर गैप अप ओपनिंग के बाद एक और लॉन्ग बुल कैंडल बनते दिखा। पिछ्ले दो कारोबारी सत्रों की तेजी ने पिछले शुक्रवार और इस सोमवार बने निगेटिव सेंटीमेंट को खत्म कर दिया है। ये शॉर्ट टर्म के लिए एक अच्छा संकेत है।

उन्होंनें आगे कहा कि इस समय मार्केट काफी अहम मोड़ पर दिख रहा है। अगर निफ्टी में 17,550-17,600 के ऊपर कोई मजबूत बढ़त देखने को मिलती है तो जल्द ही हमें ये फिर से 18000 की ओर जाता दिखेगा। लेकिन अगर निफ्टी इस लेवल के नीचे फिसलता है तो फिर कमजोरी बढ़ती दिख सकती है और नियर टर्म में निफ्टी 17,250-17,200 की तरफ जाता दिख सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें