22 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन दलाल स्ट्रीट पर बुल्स की पकड़ देखने को मिली। BSE Sensex इन दो दिनों में 1,100 अंक भागा है। इसके साथ ही मिड और स्मॉल कैप ने दिग्गजों की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। निफ्टी मिड और स्मॉल कैप इसी अवधि में 1.55 फीसदी और 2.15 फीसदी भागे हैं।
