Get App

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 34,774.03 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 34,518.57 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 35,198.53 फिर 35,367.57 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2021 पर 7:42 AM
Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16,859.6 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16,763.8 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,011.1 फिर 17,066.8 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

22 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन दलाल स्ट्रीट पर बुल्स की पकड़ देखने को मिली। BSE Sensex इन दो दिनों में 1,100 अंक भागा है। इसके साथ ही मिड और स्मॉल कैप ने दिग्गजों की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। निफ्टी मिड और स्मॉल कैप इसी अवधि में 1.55 फीसदी और 2.15 फीसदी भागे हैं।

कल के कारोबार में Sensex 611.55 अंक अथवा 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 56,930.56 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, Nifty50 इंडेक्स 184.70 अंक यानी 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ 16,955.50 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एर बुलिश कैंडल बनाया।

ChartviewIndia के मजहर मुहम्मद का कहना है कि हालांकि निफ्टी ने 16,840–16,966 के जोन में स्थित बियरिश गैप को भरते हुए मजबूती दिखाई है लेकिन अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि हाल के गिरावट में 16,410 के स्तर पर बना स्विंग लो ही बॉटम था।

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय बाजारों में पिछले 2 कारोबारी सत्रों की तेजी ने बुल्स के आत्मविश्वास को वापस मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई हो सकती है। अगर आज के सेशन में निफ्टी 16,970 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी हमें 17,500 की तरफ जाता दिख सकता है। जो नियर टर्म के लिए सबसे अच्छी स्थिति हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें