28 दिसंबर को बाजार में लगाताार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। कल के कारोबार में निफ्टी 17200 का स्तर पार करते दिखा। इस तेजी में सभी सेक्टरों का योगदान रहा। अच्छे ग्लोबल संकेतों से भी बाजार को सपोर्ट मिला। BSE Sensex कल 477 अंक बढ़कर 57,897 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty50 147 अंक बढ़कर 17,233 के स्तर पर बंद हुआ और इसने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया।