SGX Nifty से मिल रहे निगेटिव संकेत के बीच भारतीय बाजारों के कंजोरी के साथ खुलने की उम्मीद है। SGX Nifty में 21 अंको की कमजोरी देखने को मिल रही है। 31 दिसंबर को BSE Sensex 459.50 अंक चढ़कर 58253.82 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty50 इंडेक्स 150 अंकों की बढ़त के साथ 17354 के स्तर पर बंद हुआ था। ये 13 दिसंबर के बाद की हाइएस्ट क्लोजिंग रही थी। इसके साथ ही निफ्टी ने डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया था।
