Nifty Down Trend : ग्लोबल मार्केट में भारी गिरावट के चलते 7 अप्रैल को बाजार में भारी कमजोरी देखने को मिली और ये 3 फीसदी गिरकर बंद हुआ। हालांकि दिन के निचले स्तर से बाजार में 2 फीसदी की रिकवरी देखने को मिली थी। टेक्निकल स्ट्रक्चर के कमजोर होने और टैरिफ के बाद बने ग्लोबल माहौल को देखते हुए बाजार में फैली घबराहट के आसानी से खत्म होने की संभावना नहीं है। हालांकि, स्विंग लो (21,743) से अच्छी खरीदारी हुई। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए 22,000 पर तत्काल सपोर्ट हो सकता है,उसके बाद 21,700 पर अगला बड़ा सपोर्ट मिल सकता है (जिसे फिलहाल नया निचला स्तर माना जा सकता है)। किसी उछाल की स्थिति में निफ्टी के लिए 22,350-22,400 पर रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है