Trade Setup : निफ्टी 50 इंडेक्स 26 दिसंबर को मासिक फ्यूचर्स और ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट के एक्सपायरी सेशन में 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ सपाट बंद हुआ। कल भी हमें रेंजबाउंड ट्रेडिंग देखने को मिली। निफ्टी लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में ऊपर की तरफ 23,850 (जो 200-डे एसएमए के साथ मेल खाता है) और नीचे की 23,650-23,700 ज़ोन (जो कुछ हद तक 200-दिवसीय ईएमए के साथ मेल खाता है) में घूमता रहा। बाजार जानकारों का कहना है कि 23,650-23,850 की ट्रेडिंग रेंज को तोड़ने से निफ्टी 50 इंडेक्स को मजबूत दिशा मिल सकती है। निफ्टी के लिए ऊपर की ओर 4,000 पर रजिस्टेंस और निचले स्तर पर 23,500 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।