Nifty Trade Setup for August 7 : निफ्टी में कल एक और कारोबारी सत्र गिरावट देखने को मिली। 6 अगस्त को निफ्टी 75 अंक गिर र बंद हुआ। आगामी सत्र में मंदड़ियों को और अधिक मजबूती मिलने की उम्मीद है, क्योंकि इंडेक्स मोमेंटम इंडीकेटरों में कमजोरी के साथ सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है। ट्रंप द्वारा हाल ही में लगाए गए 25% आयात शुल्क के बाद, भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने से कुल 50% टैरिफ हो जाएगा। इस खबर के चलते मंदड़ियों के एक्टिव रहने की संभावना है। निफ्टी के लिए तत्काल अहम सपोर्ट 24,473 (जून का निचला स्तर) पर है। इससे नीचे जाने पर निफ्टी 200-डे ईएमए (24,200) की ओर गिर सकता है,जो आम तौर पर एक अहम सपोर्ट लेवल माना जाता है। वहीं, ऊपर की ओर निफ्टी के लिए 24,700 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।