Market Trade setup : पिछले हफ़्ते 1 फीसदी से ज़्यादा की गिरावट के बाद, 4 अगस्त को निफ्टी में फिर से उछाल आया। हालांकि,लोअर हाई, लोअर लो फॉर्मेशन का क्रम बरकरार है और और मोमेंटम इंडीकेटरों से मंदी के संकेत जारी हैं। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी शॉर्ट और और मीडियम टर्म के मूविंग एवरेज से ऊपर बंद होकर टिकता नहीं है तब तक बाजार का रुझान मंदड़ियों के पक्ष में रहने की संभावना है। ऊपरी स्तर पर, 24,800 एक तात्कालिक दीवार के रूप में कार्य करेगा, जिसके बाद 24,950 पर अगला बड़ा रेजिस्टेंस होगा। निचले स्तर पर 24,500-24,550 के जोन में सपोर्ट है।
