Trade Spotlight : 9 अक्टूबर को इज़राइल-हमास संघर्ष के कारण हुए करेक्शन में भी निफ्टी 50 इंडेक्स 19500 के सपोर्ट को बचाए रखने में कामयाब रहा। बाजार जानकारों का कहना है कि जब तक निफ्टी इस स्तर पर बना रहता है इसमें 19800 अंक तक की उम्मीद कायम रहेगी। लेकिन इस सपोर्ट के टूटने पर निफ्टी अपने पिछले हफ्ते के निचले स्तर 19300 अंक के करीब आ सकता है। निफ्टी कल 140 अंक से ज्यादा गिरकर 19512 पर बंद हुआ था। वहीं, बीएसई सेंसेक्स लगभग 500 अंक गिरकर 65512 पर बंद हुआ था। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में भी 1.3 फीसदी और 1.8 फीसदी की गिरावट आई थी।
दूसरे सेक्टर्स की बात करें ते बैंक निफ्टी 474 अंक या 1.07 फीसदी गिरकर 43887 पर बंद हुआ था। लेकिन निफ्टी आईटी ने बेहतर प्रदर्शन किया था। ये केवल 33 अंक गिरकर 32309 पर बंद हुआ था। ये 32225 पर स्थित अपने 20-डे ईएमए के बचाए रखने में कामयाब रहा था।
AAVAS फाइनेंसर्स, ऑयल इंडिया, महिंद्रा हॉलीडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया में कल जोरदार एक्शन देखने को मिला था। AAVAS फाइनेंसर्स ने डेली चार्ट पर लॉन्ग अपर शैडो के साथ लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। ये स्टॉक कल औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ 2.3 फीसदी बढ़कर 1765 रुपये पर बंद हुआ था। स्टॉक सभी प्रमुख मूविंग एवरेज (20, 50, 100 और 200-डे ईएमए) से ऊपर कारोबार करता दिखा था। जो एक पॉजिटिव संकेत है।
ऑयल इंडिया कल दिन के दौरान नवंबर 2014 के बाद के हाई पर पहुंच गया और अंत में 5.2 फीसदी की तेजी के साथ 311 रुपये पर बंद हुआ। पिछले कुछ हफ्तों के कंसोलीडेशन के बाद, महिंद्रा हॉलिडेज़ ने पिछले सत्र में बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। कल ये स्टॉक एनएसई पर 1.1 फीसदी की बढ़त के साथ 438.70 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ।
आइए देखते हैं वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के आशीष क्याल की अब इन स्टॉक्स पर क्या है ट्रेडिंग रणनीति
ऑयल इंडिया (Oil India) : पिछले कारोबारी सत्र में, इज़राइल-हमास संकट के कारण अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बाद ऑयल इंडिया में तेजी आई थी। ऑयल इंडिया ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया। हम देख सकते हैं कि लगभग 2 महीने के कंसोलीडेशन के बाद, ये स्टॉक कंसोलीडेशन रेंज से बाहर आया है और इसके ऊपर बने रहने में भी कामयाब रहा। इसे एक तेजी का संकेत माना जाता है। ऑयल इंडिया इस समय अच्छा लग रहा है। किसी गिरावट में 330 रुपए के लक्ष्य के लिए खऱीदें। स्टॉक के लिए 280 रुपए पर नियर टर्म सपोर्ट दिख रहा है।
आवास फाइनेंसर्स (AAVAS Financiers): सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के बावजूद AAVAS फाइनेंसर्स बढ़त के साथ बंद हुआ था। डेली चार्ट पर चैनल प्राइस को फिर से छूने के बाद इसकी प्राइस ऊपर बनी रहने में कामयाब रही। वर्तमान में स्टॉक अपने पिछले स्विंग हाई यानी 1820 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आगे भी तेजी जारी रखने के लिए इसमें किसी निर्णायक ब्रेक की जरूरत है। 1820 रुपये की बाधा पार होने पर स्टॉक 1970-2000 की तरफ जाता दिख सकता है। नीचे की तरफ 1670 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है।
महिंद्रा हॉलीडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया (Mahindra Holidays & Resorts India): महिंद्रा हॉलीडेज में तेजी के संकेत कायम हैं। जब तक ये स्टॉक 420 रुपए के सपोर्ट को बनाए रखता है तब तक इसमें ऊपर की तरफ 460 रुपए तक जाने की संभावना बनी रहेगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।