20 मार्च के कारोबार में बाजार में 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। क्रेडिट स्विस-यूबीएस डील और एशियाई बाजारों में आई गिरावट के बीच कल के कारोबार में बाजार शुक्रवार की सारी बढ़त गवां कर बंद हुआ था। सेंसेक्स 360 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 57629 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 110 अंकों की कमजोरी के साथ 16988 के स्तर पर बंद हुआ था। लेकिन अच्छी बात ये थी कि बाजार दिन के निचले स्तरों से करीब 1 फीसदी सुधरकर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडल बनाया है जो हैमर जैसे पैटर्न फॉर्मेशन से मिलता-जुलता है। ये अक बुलिश रिवर्सल पैटर्न है। ये आने वाले कारोबारी सत्रों में बाजार में एक उछाल की संभावना दिखा रहा है।
