Trade Spotlight : 1 दिन की तेजी के बाद बाजार 18 अक्टूबर को एक बार फिर बिकवाली के दबाव में आ गया। निफ्टी कल 19700 के नीचे फिसलकर बंद हुआ था। ये इसका 20 डे EMA (exponential moving average) भी है। 18 अक्टूबर को निफ्टी 50 इंडेक्स 140 अंक गिरकर 19671 पर और बीएसई सेंसेक्स 550 अंक से ज्यादा फिसलकर 65877 पर पहुंच गया। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर कमजोरी जारी रहती है और निफ्टी 19600 पर स्थित 50-day EMA के नीचे जाता है तो फिर ये 19,480 पर स्थित पिछले हफ्ते के निचले स्तर तक फिसल सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 19,750-19,850 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। जबकि, नीचे की तरफ 19600 पर निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट है।
कल के कारोबारी सत्र में दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.9 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था।
18 अक्टूबर को डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, केपीआर मिल और सन टीवी नेटवर्क में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज़ 2.4 फीसदी बढ़कर 5,677.5 रुपये पर बंद हुआ था। केपीआर मिल मजबूत वॉल्यूम के साथ 3.4 फीसदी की बढ़त लेकर 820.3 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था। सन टीवी नेटवर्क अपने मल्टी ईयर हाई पर कारोबार कर रहा है। कल ये स्टॉक 3 फीसदी बढ़कर 661.8 रुपये पर बंद हुआ जो 1 नवंबर, 2018 के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है।
आइए देखते हैं कि अब इन स्टॉक्स पर क्या है आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल की ट्रेडिंग रणनीति
डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories): डॉ. रेड्डीज में तेजी के संकेत कायम हैं। इस स्टॉक में 5650-5700 रुपये की रेंज में मिलने पर 5480 रुपये के स्टॉप-लॉस और 6025 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जा सकती है।
केपीआर मिल (KPR Mill) : केपीआर एमआईएल अपनी हालिया रैली के कारण आकर्षक लग रहा है, लेकिन इतनी तेजी के बाद अब सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि यह स्टॉक अब डेली स्केस पर मंदी के संकेत दे रहा है। स्टॉक में नई खरीदारी करने की सलाह नहीं होगी। 820-840 रुपये के रेंज में मुनाफावसूली करें।
सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network): सन टीवी नेटवर्क ने केवल 3 महीने के समय में 58 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। वर्तमान में इस स्टॉक को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि ये बहुत महंगा दिख रहा है। वीकली चार्ट पर स्टॉक इचिमोकू क्लाउड से काफी ऊपर है, जो चिंता का विषय है। स्टॉक के लिए 662 रुपये के स्तर पर कड़ा प्रतिरोध होगा क्योंकि यह 2018 जनवरी के 888 के उच्च स्तर का 0.618 रिट्रेसमेंट बिंदु है। वीकली एडीएक्स लाइन दोनों डीएमआई से काफी ऊपर है, ऐसे में स्टॉक में कुछ मुनाफावसूली आ सकती है। ऐसे में इस स्टॉक में 660-675 रुपये के जोन में मुनाफा बुक करें और ताजा लॉन्ग से बचें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।