Trade Spotlight : निगेटिव रुझान के साथ कंसोलीडेट होने के बाद 3 अक्टूबर को निफ्टी 110 अंक गिरकर 19,529 पर बंद हुआ। कल इसने डेली चार्ट पर एक माइनर लोअर शैडो के साथ बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया। सेंसेक्स भी 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 65512 के स्तर पर बंद हुआ था। लेकिन निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.2 फीसदी और 0.50 फीसदी की बढ़त हुई थी। निफ्टी 3 अक्टूबर को क्लोजिंग बेसिस पर 19500 अंक पर बने रहने में कामयाब रहा। ये लेवल आगे चलकर ट्रेड के दोनों ओर बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगा। अगर निफ्टी 19500 को बरकरार रखता है तो यह फिर से 19800 के स्तर की ओर बढ़ता दिख सकता है। जबकि इसके नीचे जाने पर आने वाले सत्रों में निफ्टी 19300-19200 के नीचे गिर सकता है।
अलग-अलग सेक्टर्स पर नजर डालें तो बैंक निफ्टी 185 अंक गिरकर 44399 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी आईटी 67 अंक गिरकर 31717 पर बंद हुआ था। निफ्टी आईटी ने डेली चार्ट पर लॉन्ग लोअर शैडो और माइनर अपर शैडो के साथ एक छोटे आकार का मंदी वाला कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।
3 अक्टूबर के कारोबारी सत्र में ग्लोबल हेल्थ, केपीआर मिल और शैले होटल्स में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। ग्लोबल हेल्थ के शेयर 4.4 फीसदी बढ़कर 747 रुपये पर बंद हुए थे। इस स्टॉक ने कल औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया।
केपीआर मिल के शेयर 3 फीसदी चढ़कर 777.85 रुपये पर पहुंच गए और औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाते दिखे। कल के कारोबार में ये स्टॉक सभी मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार करता दिखा था।
शैले होटल्स में भी कल जोरदार तेजी देखने को मिली थी। ये स्टॉक कल 1.7 फीसदी बढ़कर 567 रुपये पर बंद हुआ था। स्टॉक का वॉल्यूम भी काफी ज्यादा था। स्टॉक कल अपने सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार करता दिखा था।
आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है आशिका स्टॉक ब्रोकिंग के विराज व्यास की ट्रेंडिंग रणनीति
मेदांता (Medanta) : मेदांता (ग्लोबल हेल्थ) ने 2022 में अपनी लिस्टिंग के बाद से लगातार तेजी का रुझान दिखाया है। जिसके चलते स्टॉक में हायर हाईज और हायर लो पैटर्न बना है। पिछले कुछ हफ्तों से यह स्टॉक 680-730 रुपये के छोटे दायरे में कंसोलीडेट हो रहा है। कल के कारोबारी सत्र में स्टॉक इस दायरे से बाहर निकलने की कोशिश करते दिखा। अगर ये स्टॉक 725-730 रुपये के ब्रेकआउट स्तर से ऊपर टिका रहता है तो फिर इसमें 770-805 रुपये के ऊपर का स्तर देखने को मिल सकता है।
शैले होटल्स (Chalet Hotels):मार्च 2020 के निचले स्तर से इस स्टॉक ने एक अच्छी तेजी दिखाई है। स्टॉक लगातार हायर हाई और हायर लो बना रहा है। हालिया प्राइस मूवमेंट से स्टॉक में तेजी कायम रहने के संकेत मिल रहे हैं। इसके अलावा, स्टॉक लगातार अपने 50-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। ये भी पॉजिटिव संकेत है। जब तक स्टॉक 50-डे ईएमए के ऊपर बना रहेगा तब तक इसमें तेजी की संभावना कायम रहेगी। स्टॉक के लिए 530 रुपये के आसपास सपोर्ट है। आने वाले हफ्तों में ये स्टॉक 625-630 रुपये की तरफ जाता दिख सकता है।
केपीआर मिल (KPR Mill) : मार्च 2020 में अपना निचला स्तर हिट करने के बाद से यह स्टॉक लगातार तेजी दिखा रहा है। हालांकि, लगभग 770-775 रुपये के शिखर पर पहुंचने के बाद, यह 21 महीने तक प्राइस और टाइम दोनों तरह के कंसोलीडेशन के दौर में रहा। वर्तमान में ये स्टॉक इस कंसोलीडेशन फेज से बाहर आने का संकेत दे रहा है। ये इस स्टॉक में नई तेजी शुरू होने का संकेत है। निकट की अवधि में इस स्टॉक में 850-900 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। 730 रुपए के आसपास स्टॉक के लिए सपोर्ट दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।