Get App

Trade Spotlight : जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रा,जेके पेपर और टाटा पावर में अब क्या करें?

Trade Spotlight : कल जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रा,जेके पेपर और टाटा पावर में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। एनएसई पर जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर 9.4 फीसदी की बढ़त के साथ 64.90 रुपये के मल्टी ईयर हाई पर बंद हुआ। स्टॉक ने वॉल्यूम में कई गुना उछाल के साथ डेली चार्ट पर एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। स्टॉक ने कल लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी बरकरार रखी और सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार करता दिखा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 25, 2023 पर 11:01 AM
Trade Spotlight : जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रा,जेके पेपर और टाटा पावर में अब क्या करें?
एनएसई पर कल टाटा पावर कंपनी 1.7 फीसदी बढ़कर 249.75 रुपये पर बंद हुआ था। ये 22 अप्रैल, 2022 के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है

Trade Spotlight : 24 अगस्त को वीकली एक्सपायरी वाले दिन बाजार इंट्राडे बढ़त के बनाए रखने में कामयाब नहीं रहा। दिन भर की सारी बढ़त गंवाते हुए निफ्टी 19400 के नीचे बंद हुआ था। वास्तव में मंदड़ियों ने कल के पूरे पॉजिटिव ओपनिंग गैप को साफ कर दिया। इससे संकेत मिलता है निफ्टी जब तक 19500 के ऊपर की क्लोजिंग देकर मजबूती नहीं दिखाता तब तक बाजार में कमजोरी देखने को मिलेगी। बाजार जानकारों का कहना है कि जबतक ऐसा नहीं होता तब तक नियर टर्म में निफ्टी 19250-19600 के दायरे में घूमता रहेगा।

निफ्टी 50 इंडेक्स कल 57 अंक गिरकर 19387 पर बंद हुआ था। इसने डेली चार्ट पर लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। बीएसई सेंसेक्स 181 अंक गिरकर 65252 पर बंद हुआ था। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रुझान देखने को मिला था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.24 फीसदी ऊपर और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.35 फीसदी नीचे बंद हुआ था।

बैंक निफ्टी भी इंट्राडे हाई से 400 अंक से ज्यादा की गिरावट के बाद केवल 17 अंक बढ़कर 44496 पर बंद हुआ था। निफ्टी आईटी को भी मजबूती मिली थी। यह 188 अंक बढ़कर 31112 पर बंद हुआ था। कल जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रा,जेके पेपर और टाटा पावर में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। एनएसई पर जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर 9.4 फीसदी की बढ़त के साथ 64.90 रुपये के मल्टी ईयर हाई पर बंद हुआ। स्टॉक ने वॉल्यूम में कई गुना उछाल के साथ डेली चार्ट पर एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। स्टॉक ने कल लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी बरकरार रखी और सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार करता दिखा।

जेके पेपर भी कल मई के हाई पर लौटता दिखा। ये स्टॉक कल 4.4 फीसदी बढ़कर 380 रुपये पर पहुंच गया। कल के कारोबारी सत्र में स्टॉक ने भारी वॉल्यूम के साथ डेली स्केल पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया। स्टॉक ने 21 दिसंबर, 2022 और 17 अगस्त, 2023 की ऊंचाई से सटे डाउनवर्ड स्लोपिंग रजिस्टेंस ट्रेंड लाइन को निर्णायक रूप से तोड़ दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें