Trade Spotlight : 24 अगस्त को वीकली एक्सपायरी वाले दिन बाजार इंट्राडे बढ़त के बनाए रखने में कामयाब नहीं रहा। दिन भर की सारी बढ़त गंवाते हुए निफ्टी 19400 के नीचे बंद हुआ था। वास्तव में मंदड़ियों ने कल के पूरे पॉजिटिव ओपनिंग गैप को साफ कर दिया। इससे संकेत मिलता है निफ्टी जब तक 19500 के ऊपर की क्लोजिंग देकर मजबूती नहीं दिखाता तब तक बाजार में कमजोरी देखने को मिलेगी। बाजार जानकारों का कहना है कि जबतक ऐसा नहीं होता तब तक नियर टर्म में निफ्टी 19250-19600 के दायरे में घूमता रहेगा।