Trade Spotlight : 20 फरवरी को कमजोर शुरुआत के बाद कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से में तेजी आई। निफ्टी में कल लगातार चौथे कारोबारी सत्र में हायर हाई, हायर लो फॉर्मेशन देखने को मिला। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी में तेजी का मीटर ऑन है। ये 22,300 की ओर बढ़ने की कोशिश कर सकता है। आने वाले सत्रों में निफ्टी में के लिए 22,500 के बाद, 22,000 पर सपोर्ट रहेगा। 20 फरवरी को निफ्टी 75 अंक बढ़कर 22,197 पर और बीएसई सेंसेक्स 349 अंक बढ़कर 73,057 पर बंद हुआ था।
