Trade Spotlight-इंडियन बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एपीएल अपोलो ट्यूब्स में अब क्या करें?

छोटे- मझोले शेयर कई कारोबारी सत्रों से तेजी का क्रम बनाए हुए हैं। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.8 फीसदी की बढ़कर बंद हुआ था। इसमें लगातार 7वें दिन तेजी देखने के मिली थी। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। ये इंडेक्स लगातार 11वें दिन बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा था

अपडेटेड Apr 19, 2023 पर 12:27 PM
Story continues below Advertisement
छोटे- मझोले शेयर कई कारोबारी सत्रों से तेजी का क्रम बनाए हुए हैं। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.8 फीसदी की बढ़कर बंद हुआ था। इसमें लगातार 7वें दिन तेजी देखने के मिली थी। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। ये इंडेक्स लगातार 11वें दिन बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा था। इंडियन बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एपीएल अपोलो ट्यूब्स में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। इंडियन बैंक करीब 4 फीसदी की बढ़त के साथ 321.5 के स्तर पर बंद हुआ था
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    18 अप्रैल को बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने के मिली। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी जुड़वां, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी जैसे इंडेक्स हैवी वेट्स ने बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया था। BSE Sensex कल 180 अंकों से ज्यादा के गिरावट के साथ 59727 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी करीब 50 अंकों की गिरावट के साथ 17660 के स्तर पर बंद हुआ था। लेकिन निफ्टी कल एक और कारोबारी दिन 17600 अहम स्तर बनाए रखने में कामयाब रहा था। ये बाजार की आगे की दिशा तय करने के नजरिए से काफी अहम हो सकता है।

    छोटे- मझोले शेयर कई कारोबारी सत्रों से तेजी का क्रम बनाए हुए हैं। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.8 फीसदी की बढ़कर बंद हुआ था। इसमें लगातार 7वें दिन तेजी देखने के मिली थी। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। ये इंडेक्स लगातार 11वें दिन बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा था।

    इंडियन बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एपीएल अपोलो ट्यूब्स में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। इंडियन बैंक करीब 4 फीसदी की बढ़त के साथ 321.5 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 2.5 फीसदी की बढ़त के साथ 56.50 रुपए पर बंद हुआ था। वहीं, एपीएल अपोलो ट्यूब्स 3 फीसदी की बढ़त के साथ 1228 रुपए पर बंद हुआ था।


    आइए देखते हैं कि अब इन शेयरों पर क्या है Stoxbox के रोहन शाह की ट्रेडिंग रणनीति

    Indian Bank: अक्टूबर 2022 के मध्य से दिसंबर 2022 की शुरुआत तक की एक मजबूत रैली के बाद इस स्टॉक में एक टाइम वाइज करेक्शन देखने को मिला है जो लगभग 17 सप्ताह से अधिक समय तक जारी रहा। इस हफ्ते, स्टॉक ने वॉल्यूम और मोमेंटम में उछाल के साथ लंबे कंसॉलिडेशन से निर्णायक ब्रेकआउट दिखाया है। इसके अलावा प्राइस पैटर्न के नजरिए से स्टॉक ने संभावित कप एंड हैंडल पैटर्न से ब्रेकआउट दर्ज किया है जो मध्यम अवधि के नजरिए तेजी का संकेत है। नियर टर्म में ये स्टॉक 345-350 के जोन में जाता दिख सकता है।

    Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में 14% तक रिटर्न के लिए सायंट और इरकॉन इंटरनेशनल पर लगाएं दांव

    IDFC First Bank: इस स्टॉक में जून 2022 से दिसंबर 2022 तक शानदार उछाल देखने को मिला। इस दौरान ये 29 रुपये से 64 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। उसके बाद ये स्टॉक 52-53 रुपये पर स्थित सपोर्ट के साथ लोअर हाईज बनाता दिखा। अब अगर ये स्टॉक 57.5-58 रुपए के ऊपर जाने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 62-64 रुपए के स्तर देखने के मिल सकता है।

    APL Apollo Tubes:वीकली टाइम फ्रेम पर स्टॉक प्रोग्रेसिव हायर हाईज और हायर लोज बना रहा है जो स्टॉक में तेजी के ट्रेंड को दर्शाता है। आगे इस स्टॉक के 1330 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर की ओर बढ़ने की उम्मीद है लेकिन इसके लिए इसको 1180 रुपये से ऊपर टिके रहना होगा।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Sunil Matkar

    Sunil Matkar

    First Published: Apr 19, 2023 12:26 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।