Get App

ट्रेड स्पॉटलाइट: जेबीएम ऑटो, एचईजी, जेएसडब्ल्यू स्टील में अब क्या करें?

कल के कारोबारी सत्र में व्यापक बाजारों से बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में जेबीएम ऑटो शामिल है। पिछले सत्र के 9 फीसदी की रैली के बाद कल भी ये शेयर 7.5 फीसदी बढ़कर 941 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था। स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ कल एक और सत्र में डेली चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। स्टॉक में दिसंबर 2022 के मध्य से ही तेजी देखने को मिल रही है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 09, 2023 पर 11:12 AM
ट्रेड स्पॉटलाइट: जेबीएम ऑटो, एचईजी, जेएसडब्ल्यू स्टील में अब क्या करें?
JSW स्टील ने पिछले सत्र में 2.4 फीसदी की तेजी के साथ हाल के कंसोलीडेशन से अच्छा ब्रेकआउट दिया है। गुरुवार को भी स्टॉक में तेजी जारी रही। कल ये स्टॉक 2.6 फीसदी की बढ़त के साथ 749 रुपये पर बंद हुआ था

बाजार 8 जून को अपनी तेजी कायम रखने में विफल रहा। आरबीआई एमपीसी द्वारा रेपो दर को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने के बाद ट्रेडर्स ने कुछ मुनाफा जेब में रखने का फैसला लिया। जिसके चलते बेंचमार्क इंडेक्सों की पिछले लगातार चार दिनों की तेजी थमती नजर आई। बीएसई सेंसेक्स 294 अंक गिरकर 62849 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 92 अंक गिरकर 18635 पर बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट में भी कमजोरी रही निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। जबकि स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में लगभग 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। कल मेटल को छोड़कर ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। आईटी और फार्मा में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई।

कल के कारोबारी सत्र में व्यापक बाजारों से बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में जेबीएम ऑटो शामिल है। पिछले सत्र के 9 फीसदी की रैली के बाद कल भी ये शेयर 7.5 फीसदी बढ़कर 941 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था। स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ कल एक और सत्र में डेली चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। स्टॉक में दिसंबर 2022 के मध्य से ही तेजी देखने को मिल रही है।

कल एचईजी के शेयर 4.6 फीसदी चढ़कर 1365 रुपये पर पहुंच गए। ये 11 अप्रैल, 2022 के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। स्टॉक ने कल मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली स्केल पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना था। तीन दिनों के कंसोलिडेशन के बाद शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली है।

JSW स्टील ने पिछले सत्र में 2.4 फीसदी की तेजी के साथ हाल के कंसोलीडेशन से अच्छा ब्रेकआउट दिया है। गुरुवार को भी स्टॉक में तेजी जारी रही। कल ये स्टॉक 2.6 फीसदी की बढ़त के साथ 749 रुपये पर बंद हुआ था। ये 19 जनवरी, 2023 के बाद का स्टॉक का हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। स्टॉक ने डेली चार्ट पर अच्छे वॉल्यूम के साथ बुलिश कैंडलस्टिक का गठन किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें