बाजार 8 जून को अपनी तेजी कायम रखने में विफल रहा। आरबीआई एमपीसी द्वारा रेपो दर को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने के बाद ट्रेडर्स ने कुछ मुनाफा जेब में रखने का फैसला लिया। जिसके चलते बेंचमार्क इंडेक्सों की पिछले लगातार चार दिनों की तेजी थमती नजर आई। बीएसई सेंसेक्स 294 अंक गिरकर 62849 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 92 अंक गिरकर 18635 पर बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट में भी कमजोरी रही निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। जबकि स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में लगभग 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। कल मेटल को छोड़कर ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। आईटी और फार्मा में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई।