Get App

Trade Spotlight: जिंदल स्टेनलेस, स्वान एनर्जी और महानगर गैस में अब क्या करें?

Trade Spotlight:6 मार्च को जिंदल स्टेनलेस, स्वान एनर्जी और महानगर गैस में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। जिंदल स्टेनलेस 7 फीसदी की बढ़त के साथ 299.35 रुपए के रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर मजबूत वॉल्यूम के साथ एक लॉन्ग बुलिश कैंडर बनाया था। स्वान एनर्जी में भी जोरदार एक्शन देखने को मिला था। ये स्टॉक 12 फीसदी की बढ़त के साथ 293 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था

Sunil Matkarअपडेटेड Mar 22, 2023 पर 2:47 PM
Trade Spotlight: जिंदल स्टेनलेस, स्वान एनर्जी और महानगर गैस में अब क्या करें?
Trade Spotlight:स्वॉन एनर्जी का स्टॉक 284 रुपये के अपने पिछले स्विंग हाई से ऊपर चला गया है। ये इस स्टॉक में लोअर लो और लोअर हाई पैटर्न के संभावित अंत का संकेत है

Trade Spotlight:पिछले कारोबारी दिन यानी 6 मार्च को भी बाजार में तेजी देखने को मिली। लेकिन बैंकिंग शेयरों से बाजार को कोई बड़ा सपोर्ट नहीं मिला। सोमवार की तेजी में ऑटो, टेक, ऑयल-एंड गैस शेयरों से बाजार को बड़ा सपोर्ट मिला। BSE Sensex 400 अंको से ज्यादा की बढ़त के साथ 60224 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 120 अंकों की बढ़त के साथ 17711 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक शूटिंग स्टॉर पैटर्न बनाया जो एक बियरिश रिवर्सल पैटर्न माना जाता है। लेकिन आने वाले कारोबारी सत्रों में इसकी पुष्टि की जरूरत है।

पिछले कारोबारी दिन छोटे-मझोले शेयरों ने दिग्गजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था। निफ्टी मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.85 फीसदी और 1.12 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे। मार्केट ब्रेड्थ भी पॉजिटिव था। NSE पर हर 2 गिरने वाले शेयरों पर 3 बढ़ने वाले शेयर देखने को मिले थे।

6 मार्च को जिंदल स्टेनलेस, स्वान एनर्जी और महानगर गैस में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। जिंदल स्टेनलेस 7 फीसदी की बढ़त के साथ 299.35 रुपए के रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर मजबूत वॉल्यूम के साथ एक लॉन्ग बुलिश कैंडर बनाया था।

स्वान एनर्जी में भी जोरदार एक्शन देखने को मिला था। ये स्टॉक 12 फीसदी की बढ़त के साथ 293 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। ये 2 फरवरी के बाद की इसकी हाइएस्ट क्लोजिंग थी। महानगर गैस में 6 मार्च को स्टॉर परफार्मर रहा था। ये स्टॉक करीब 9 फीसदी की तेजी लेकर 986 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें