Trade Spotlight:पिछले कारोबारी दिन यानी 6 मार्च को भी बाजार में तेजी देखने को मिली। लेकिन बैंकिंग शेयरों से बाजार को कोई बड़ा सपोर्ट नहीं मिला। सोमवार की तेजी में ऑटो, टेक, ऑयल-एंड गैस शेयरों से बाजार को बड़ा सपोर्ट मिला। BSE Sensex 400 अंको से ज्यादा की बढ़त के साथ 60224 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 120 अंकों की बढ़त के साथ 17711 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक शूटिंग स्टॉर पैटर्न बनाया जो एक बियरिश रिवर्सल पैटर्न माना जाता है। लेकिन आने वाले कारोबारी सत्रों में इसकी पुष्टि की जरूरत है।
