Get App

ट्रेड स्पॉटलाइट: केईसी इंटरनेशनल, एस्टर डीएम हेल्थकेयर और बजाज फाइनेंस में अब क्या करें?

Trade Spotlight: एस्टर डीएम हेल्थकेयर कल के कारोबार में निफ्टी 500 इंडेक्स का टॉप गेनर रहा था। ये स्टॉक 13.5 फीसदी बढ़कर 325.70 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।। स्टॉक ने दैनिक चार्ट पर काफी ज्यादा वॉल्यूम के साथ मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। मासिक आधार पर फरवरी से ही स्टॉक में तेजी का रुख बना हुआ है। बजाज फाइनेंस भी कल 7 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 7860 रुपये पर पहुंच गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 05, 2023 पर 10:49 AM
ट्रेड स्पॉटलाइट: केईसी इंटरनेशनल, एस्टर डीएम हेल्थकेयर और बजाज फाइनेंस में अब क्या करें?
केईसी वर्तमान में एक सेक्युलर अपट्रेंड में है। लेकिन ब्रेकआउट से पहले इसे कंसोलीडेशन से गुजरना पड़ा है। स्टॉक का हालिया प्राइस एक्शन फिर से कंसोलीडेशन का संकेत दे रहा है। लेकिन खास बात ये है कि हाल में स्टॉक का वॉल्यूम औसत से ज्यादा रहा है

Trade Spotlight:बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और टेक शेयरों में हुई जोरदार खरीदारी के दम पर बाजार में 4 जुलाई तक पिछले 6 दिनों में लगातार खरीदारी देखने को मिली है। लेकिन पिछले कारोबारी सत्र के अंत में कुछ मुनाफावसूली हुई। इसके चलते निफ्टी 50 इंडेक्स ने अपट्रेंड के टॉप पर दैनिक पैमाने पर एक हैंगिंग मैन प्रकार का पैटर्न बनाया है, जो एक मंदी का पैटर्न है। बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 274 अंक उछलकर 65479 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 67 अंक बढ़कर 19389 पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.2 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

निफ्टी बैंक भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था। ये 143 अंक बढ़कर 45301 पर पहुंच गया। निफ्टी आईटी ने भी रैली में भाग लिया था और 305 अंक चढ़कर 29730 पर पहुंच गया था। कल के कारोबार में जो स्टॉक एक्शन में थे उनमें केईसी इंटरनेशनल, एस्टर डीएम हेल्थकेयर और बजाज फाइनेंस शामिल थे। केईसी इंटरनेशनल ने 3 प्रतिशत की बढ़त हासिल की और 575 रुपये के नए क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ।

इसी तरह एस्टर डीएम हेल्थकेयर कल के कारोबार में निफ्टी 500 इंडेक्स का टॉप गेनर रहा था। ये स्टॉक 13.5 फीसदी बढ़कर 325.70 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।। स्टॉक ने दैनिक चार्ट पर काफी ज्यादा वॉल्यूम के साथ मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। मासिक आधार पर फरवरी से ही स्टॉक में तेजी का रुख बना हुआ है।

बजाज फाइनेंस भी कल 7 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 7860 रुपये पर पहुंच गया था। ये 18 अक्टूबर, 2021 के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। स्टॉक ने लगातार चौथे कारोबारी सत्र में हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें