Trade Spotlight : कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त के चलते महंगाई बढ़ने को डर ने कल 28 सितंबर के बाजार पर अपना असर दिखाया। बाजार पर कल मंदड़ियों के कब्जे में चला गया था। मंथली F&O एक्सपायरी वाले दिन सेंसेक्स निफ्टी करीब 1 फीसदी गिरकर बंद हुए थे। ऐसे में बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी अगले कारोबारी सत्रों में 19500 के स्तर को कायम नहीं रख पाता तो फिर इसमें 19200 कर की गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, किसी तेजी की स्थिति में निफ्टी के लिए 19600-19700 पर रजिस्टेंस हो सकता है