कल 19 जून के कारोबार में बाजार शुरुआती बढ़त को बनाए रखने में विफल रहा और लगभग 0.35 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। लेकिन निफ्टी 50 इंडेक्स कल 18700 को बचाए रखने में कामयाब रहा। आगे चलकर ये स्तर तत्काल सपोर्ट के रूप में काम कर सकता है। कमजोर ग्लोबल संकेतों और बैंकों, ऑटो, एफएमसीजी और तेल एवं गैस शेयरों में बिकवाली के दबाव से बाजार में कमजोरी आई। बीएसई सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरकर 63,168 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 70 अंक नीचे गिरकर 18755 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था जो डेली स्केल पर डार्क क्लाउड कवर फॉर्मेशन जैसा दिखता है।