Trade Spotlight: एमटीएआर टेक, देवयानी इंटरनेशनल और कार्बोरंडम यूनिवर्सल में क्या करें?

निफ्टी ने कल के कारोबार में डेली टाइम फ्रेम पर एक छोटे आकार का बुलिश कैंडल बनाया था। निफ्टी कल लगातार छठें दिन हायर टॉप्स, हायर बॉटम बनाता दिखा था। वहीं, बैंक निफ्टी लगातार 8वें दिन हायर हाई बनाता दिखा था। बैंक निफ्टी कल 118 अंकों की बढ़त के साथ 43352 के स्तर पर बंद हुआ था। छोटे-मझोले शेयर दिग्गजों की तुलना में ज्यादा जोश में थे। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था

अपडेटेड May 03, 2023 पर 11:09 AM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    2 मई को बाजार पर बुल्स की पकड़ कायम रही। निफ्टी कल के कारोबार में 3.5 महीने के हाई पर सेटल हुआ था। निफ्टी में लगातार 6वें दिन तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 240 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 61355 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 80 अंकों से ज्यादा की तेजी लेकर 18148 के स्तर पर बंद होगा। निफ्टी ने कल के कारोबार में डेली टाइम फ्रेम पर एक छोटे आकार का बुलिश कैंडल बनाया था। निफ्टी कल लगातार छठें दिन हायर टॉप्स, हायर बॉटम बनाता दिखा था। वहीं, बैंक निफ्टी लगातार 8वें दिन हायर हाई बनाता दिखा था। बैंक निफ्टी कल 118 अंकों की बढ़त के साथ 43352 के स्तर पर बंद हुआ था।

    छोटे-मझोले शेयर दिग्गजों की तुलना में ज्यादा जोश में थे। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। 2 मई को एमटीएआर टेक, देवयानी इंटरनेशनल और कार्बोरंडम यूनिवर्सल में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। एमटीएआर टेक 4 फीसदी की बढ़त के साथ 1888 रुपए पर बंद हुआ था। वहीं, देवयानी इंटरनेशनल करीब 6 फीसदी की बढ़क के साथ 170.60 रुपए पर सेटल हुआ था। जबकि कार्बोरंडम यूनिवर्सल 3.6 फीसदी की बढ़त के साथ 1116 रुपए पर बंद हुआ।

    आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है Stoxbox के रोहन शाह की ट्रेडिंग रणनीति


    MTAR Technologies:दिसंबर 2022 से ही स्टॉक 1800-1500 के 300 अंकों के रेंज में घूम रहा है। इस सप्ताह स्टॉक एक लंबे कंसोलीडेशन से ब्रेकआउट देता नजर आया है। ये ब्रेक आउट वॉल्यूम में बढ़त के साथ आया है। ऐसे में स्टॉक में शॉर्ट टर्म में तेजी आने के संकेत बने हुए है। ऐसे में इस स्टॉक में हमें शॉर्ट टर्म में 2050-2100 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 1800 पर पहला सपोर्ट और 1725 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।

    Devyani International:स्टॉक ने 27 मार्च, 2023 को 134 रुपये के आसपास बॉटम बनाया। उसके बाद स्टॉक ने एक संभावित वी आकार के पैटर्न को हाइलाइट करते हुए तेजी से वापसी की है। ये मूल रूप से बॉटम पर बना एक बुलिश रिवर्सल पैटर्न है। आगे हमें स्टॉक के लिए 174-175 रुपए के आसपास रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर ये बाधा टूट जाती है तो फिर ये स्टॉक हमें 184 रुपए की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 163-164 पर सपोर्ट दिख रहा है।

    निफ्टी में दिख रहे थकान के लक्षण, अगली तेजी से पहले हो सकती है मुनाफावसूली

    Carborundum Universal:स्टॉक जून 2022 से ही मजबूत अपट्रेंड में रहा है। स्टॉक ने लगातार हायर हाईज और लोज बनाया है जो स्टॉक में तेजी बने रहने का संकेत है। स्टॉक के लिए 1130-1140 रुपए के आसपास रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो इसमें हमें मीडियम टर्म में 1265 रुपए का स्तर देखने के मिल सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 1080 पर पहला सपोर्ट और 1050 पर बड़ा सपोर्ट है।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Sudhanshu Dubey

    Sudhanshu Dubey

    First Published: May 03, 2023 11:09 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।