Credit Cards

Trade Spotlight: न्यू इंडिया एश्योरेंस,एबीबी इंडिया और पीएनसी इंफ्राटेक में अब क्या करें ?

Trade Spotlight: एबीबी इंडिया कल लगातार आठवें सत्र में हायर हाई, हायर लो फॉर्मेशन जारी रखते दिखा था। साथ ही इसने डेली चार्ट पर लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। स्टॉक 5.55 फीसदी की बढ़त के साथ 3645 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था। पीएनसी इंफ्राटेक भी कल के कारोबार में 4.6 फीसदी की तेजी के साथ 306.55 रुपये पर बंद हुआ था। डेली टाइम फ्रेम पर स्टॉक ने लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया था

अपडेटेड May 05, 2023 पर 10:28 AM
Story continues below Advertisement
न्यू इंडिया एश्योरेंस,एबीबी इंडिया और पीएनसी इंफ्राटेक में कल जोरदार एक्शन देखने को मिला था। न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी 15 फीसदी बढ़कर 126.65 रुपये पर बंद हुआ था
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Trade Spotlight: बेंचमार्क इंडेक्स में 4 मई को लगभग 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। अधिकांश सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी और एफआईआई की लगातार खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला था। सेंसेक्स कल 556 अंकों की बढ़त के साथ 61749 के स्तर पर बंद हुआ था। ये पिछले 19 दिसंबर के बाद की इसकी हाइएस्ट क्लोजिंग थी। वहीं, निफ्टी 166 अंकों की बढ़त के साथ 18256 के चार महीने के हाई पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में इसने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था।

    बैंक निफ्टी भी मजबूती के साथ बंद हुआ। कल के कारोबार में निफ्टी बैंक 373 अंक बढ़कर 43685 पर पहुंच गया था। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स भी बढ़त लेकर बंद हुए थे। इनमें 0.6 फीसदी और 0.8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। न्यू इंडिया एश्योरेंस,एबीबी इंडिया और पीएनसी इंफ्राटेक में कल जोरदार एक्शन देखने को मिला था।

    न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी 15 फीसदी बढ़कर 126.65 रुपये पर बंद हुआ था। ये इस साल 16 जनवरी के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग स्तर है। कल इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर काफी अधिक वॉल्यूम के साथ मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।


    एबीबी इंडिया कल लगातार आठवें सत्र में हायर हाई, हायर लो फॉर्मेशन जारी रखते दिखा था। साथ ही इसने डेली चार्ट पर लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। स्टॉक 5.55 फीसदी की बढ़त के साथ 3645 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था।

    पीएनसी इंफ्राटेक भी कल के कारोबार में 4.6 फीसदी की तेजी के साथ 306.55 रुपये पर बंद हुआ था। डेली टाइम फ्रेम पर स्टॉक ने लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया था। स्टॉक औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ हायर टॉप, हायर बॉटम फॉर्मेशन बनाता दिखा। इसके अलावा ये स्टॉक कल सभी अहम मूविंग एवरेज (50, 100 और 200-डे ईएमए - एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर कारोबार करता दिखा था।

    आइए देखते हैं अब इस स्टॉक पर क्या है कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की ट्रेडिंग रणनीति

    New India Assurance: इस स्टॉक में हायर लेवल से आए शॉर्ट टर्म करेक्शन के बाद गिरावट पर विराम लग गया है। डेली और वीकली चार्ट पर इस काउंटर ने अच्चे वॉल्यूम साथ एक राउंडिंग बॉटम चार्ट फॉर्मेशन बनाया है और इसने अपने सपोर्ट जोन से तेजी पकड़ी है। ये फॉर्मेशन स्टॉक में आगे और तेजी आने का संकेत देता है। ट्रेडर्स के लिए 115 रुपये पर सपोर्ट दिख रहा है। अगर ये सपोर्ट बना रहता है तो ये स्टॉक शॉर्ट टर्म में 135 रुपये तक जाता नजर आ सकता है।

    ABB India:स्टॉक ने मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक के साथ एसेंडिंग ट्रायंगल चार्ट पैटर्न का ब्रेकआउट दिया है। इसके इसके अलावा डेली चार्ट पर इसने हायर बॉटम बनाया है। ऐसे में इस स्टॉक में यहां से और तेजी आने की संभावना दिख रही है। पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए 3515 रुपये ट्रेंड डिसाइडर लेवल होगा। अगर स्टॉक इस लेवल के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें जल्द ही 3950 रुपये का स्तर भी देखने को मिल सकता है। हालांकि, अगर यह 3515 रुपये के नीचे बंद होता है, तो ट्रेडर लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकल सकते हैं।

    Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

    PNC Infratech:ऊपरी स्तरों से तेज गिरावट के बाद, काउंटर एक्युमुलेशन जोन में था। यहां यह एक रेक्टैंगल फॉर्मेशन में कारोबार कर रहा था। हालांकि, डेली चार्ट पर इस स्टॉक में वॉल्यू में बढ़त के साथ धीरे-धीरे तेजी आ रही है। इससे स्टॉक में शॉर्ट टर्म में और तेजी आने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में जब तक ये स्टॉक 295 रुपए के नीचे नहीं जाता तब तक इसमें तेजी कायम रहेगी। शॉर्ट टर्म में ये शेयर 330 रुपए तक जा सकता है।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।